मंडी: सुंदरनगर नगर परिषद के स्वयं सहायता समूहों के जिज्ञासा एएलएफ को स्वच्छता एक्सीलेंस अवॉर्ड-2019 के खिताब से नवाजा गया है. साथ ही फेडरेशन को दिल्ली में एक लाख रुपये के साथ ट्रॉफी भी दी गई.
नगर परिषद सुंदरनगर में गठित स्वयं सहायता समूहों के क्षेत्रीय संघ जिज्ञासा एरिया लेवल फेडरेशन (एएलएफ) को स्वच्छता एक्सीलेंस अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड के साथ-साथ जिज्ञासा को एक लाख रुपये व मोमेंटो भी दिया गया है. इस अवॉर्ड को पाने वाला जिज्ञासा एएलएफ प्रदेशभर में एकमात्र क्षेत्रीय संघ है.
ये अवॉर्ड बीते दिनों नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया. सुंदरनगर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, जिज्ञासा एएलएफ की प्रधान पायल शर्मा व सचिव अनिता शर्मा ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अवॉर्ड लिया.
जिज्ञासा एएलएफ को ये अवार्ड महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए स्वच्छता के लिए बेहतर काम करने के चलते दिया गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वच्छता एक्सीलेंस पुरस्कार के लिए चयन का आधार स्वच्छता से आजीविका निर्माण को बनाया गया है. स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्वच्छता फैलाने वाली उत्पादक गतिविधियों को आधार बनाया गया है. जिसके अंतर्गत जिज्ञासा की लगभग 100 महिलाओं ने अपने क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर कूड़े के निष्पादन, रैली व नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया.
जिज्ञासा की महिलाओं के कूड़े के निष्पादन को लेकर पहल अपने घरों से शुरू की. महिलाओं ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जगह की उपलब्धता के हिसाब कंपोस्ट पिट का निर्माण किया और कूड़े से खाद का निर्माण कर खेतों में उपयोग किया गया.