मंडी: अस्पताल के एम्बुलेंस कर्मियों ने एक बार फिर से मंडी में इमरजेंसी के चलते एक महिला की सफल डिलीवरी एम्बुलेंस में करवाई (Safe Delivery In 108 Ambulance in Jogindernagar) है. यह सफल प्रसव शनिवार को जोगिंदरनगर में तैनात ईएमटी प्रकाश व पायलट राजेश की सूझबूझ से ही संभव हो पाया. जानकारी के अनुसार जोगिंदरनगर के गलु की रहने वाली 20 वर्षीय सीमा देवी जोगिंदर नगर अस्पताल में एडमिट थीं, जिसे वहां से डिलीवरी के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) शनिवार सुबह 7 बजे के करीब रेफेर किया गया.
करीब एक घंटे के सफर के बाद घट्टा में महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिसके चलते लगभग 8 बजे एम्बुलेंस के स्टाफ ने महिला की सफल डिलीवरी रोड़ साइड एम्बुलेंस में ही करवा दी. उसके बाद महिला और उसके बच्चे को बैजनाथ अस्पताल को सौंपा गया. जानकारी के अनुसार जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बता दें की इससे पहले भी एम्बुलेंस में स्टाफ के द्वारा कई सफल डिलीवरी करवाई जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में 258 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज