मंडी: रोटरी क्लब मंडी ने अपनी गतिविधियों को जारी रखते हुए को मंडी शहर के साथ लगती मझवाड़ पंचायत में स्थित प्रख्यात धार्मिक स्थल सायरी देव परिसर में पौधारोपण किया. इस मौके पर मझवाड़ पंचायत के युवा मंडल के युवाओं ने भी रोटरी क्लब मंडी के साथ मिलकर पौधारोपण किया.
पौधारोपण का यह कार्यक्रम रोटरी क्लब मंडी के प्रधान कुशाल ठाकुर व सचिव अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. रोटरी क्लब मंडी प्रधान कुशाल ठाकुर ने बताया कि रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने वन विभाग के सहयोग से देवदार के 100 पौधे मंदिर परिसर में लगाए.
प्रधान ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए मंदिर कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह ठाकुर, मंदिर कमेटी के नियंत्रक रेवती राम शर्मा व वन खंड अधिकारी विद्या ठाकुर के साथ साथ स्थानीय युवा मंडल व क्लब के सदस्यों का आभार जताया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि पर्यावरण की रक्षा, जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए धरती को अधिक से अधिक पौधों से श्रंगारित करना होगा.
बता दें कि रोटरी क्लब साल भर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता है. रोटरी क्लब मंडी प्रधान कुशाल ठाकुर ने सभी लोगों से आग्रह किया कि पौधारोपण को अपना एक सामाजिक दायित्व मानें और पौधारोपण कर इस धरती के श्रंगार को बढ़ाएं.
इस मौके पर कोशाध्यक्ष नलिन कपूर, रोटेरियन धर्मेंद्र राणा, हेम राज शर्मा, कमलेश कपूर, उददय उखल, गजेंद्र बहल, किरणवीर सिंह, दिनेश कुमार, सुधांशू, तरूश, अपराजिता, अरूणा कपूर, ज्योत्सना गुप्ता, मीना ठाकुर,सुदर्षन कौर, हरिता, विदुशी आदि ने पौधारोपण किया.
ये भी पढ़ें- CM जयराम और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आज आएगी 63 लोगों की रिपोर्ट