करसोग: करसोग विकासखंड में 62 पंचायतों में से 31 सीटों पर इस बार महिलाएं चुनाव लड़ेंगी. इसमें 21 सीटें सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी. इसके अतिरिक्त 22 सीटें अनारक्षित होंगी. वहीं 9 पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
जिला मंडी में पंचायत चुनाव के लिए रोस्टर जारी हो गया है. इसके तहत उपमंडल करसोग विकासखंड में इस बार 62 में 31 सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी.
21 पंचायत सामान्य वर्ग और 10 पंचायतें अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित
जिला उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज कानून 1994 के अंतर्गत सोमवार को मंडी जिला के लिए पंचायत चुनाव रोस्टर जारी किया. पंचायत चुनाव के लिए करसोग की कुल 62 पंचायतों में प्रधान पद के लिए जारी किया गया है. इसमें कुल 31 पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित है, जिसमें 21 पंचायत सामान्य वर्ग की महिलाओं और 10 पंचायतें अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हैं.
9 पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए रहेंगी आरक्षित
इसी तरह से 9 पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी. इसके अतिरिक्त 22 पंचायतें अनारक्षित रखी गई हैं. ऐसे में लंबे समय से रोस्टर का इंतजार समाप्त हो गया है. रोस्टर जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों ने अब लोगों से संपर्क साधने के लिए अपनी गतिविधियां भी तेज कर दी है.
ये पंचायतें सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए ओपन
बेलरधार, चुराग, बलिंडी, शलाग, डबरोट, काओ (कमाक्षा), बगशाड़, बिंदला, बही सरही, ठाकरठाणा, चौरीधार, सोरता, काहणू, भनेरा, बालीधार, शैंधल, दछैहण, मैहरन, शोरशन, कनेरी-माहोग, मैढी महिला सामान्य वर्ग के लिए ओपन है.
इन पंचायतें अनुसूचित जाति की महिला लिए आरक्षित:नाहवीधार (बाग), खड़कन, सराहन, सेरी, पोखी, परलोग, शाकरा, खील, तेबण, रिछणी अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई हैं.
ये पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
करसोग विकासखंड की मनौला-नराश, महोग, गवालपुर, बखरोट, कांढा, शाहौट, सवामाहूं, सांवीधार, तुमण अनुसूचित जाति के आरक्षित की गई हैं. इस विकासखंड में कुल 22 पंचायतें अनारक्षित हैं. इसमें लोआर करसोग, भंडारनू, थली, ततापानी, मशोग, सुई (कूफरीधार), कुफरीधार, भंथल, कांढी सपनोट, नांज, केलोधार, पांगणा, कुठेहड़, ममेल, खादरा, साहज, सनारली, बगैला, मतेहल, कलासन, थाच (थर्मी), सरत्योला अनारिक्षत रहेंगी. रोस्टर जारी होते ही चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार सक्रिय हो गए हैं.