धर्मपुर/मंडी: कोरोना मुक्त राज्य की ओर बढ़ रहे हिमाचल प्रदेश का झटका लगा है. लगातार दो दिनों में जिला मंडी में दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हड़कंप मच गया है. उपमंडल धर्मपुर के बाजारों में लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है. लोग घरों से केवल जरूरत का सामान लेने के लिए ही निकल रहे हैं.
कर्फ्यू में ढील के बाद हर रोज बाजार में भारी भीड़ देखने को मिल रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों में दो मामले सामने आने के बाद लोगों में भय है. जिला का पहला मामला जोगिंद्रनगर के द्रुबल से है और दूसरा सरकाघाट से सामने आया है. सरकाघाट से संबंध रखने वाले युवक की इलाज के दौरान आईजीएमसी में मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार युवक किडनी की बीमारी से भी ग्रसित था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी प्रदेशों से आए लोग अपने घरों में ही रहें, साथ ही किसी से भी न मिलें. उनके घर पर रहने से और सबसे अलग रहने से क्षेत्र सुरक्षित रहेगा. वहीं, नियमों का पालन न करने से स्थिति बिगड़ सकती है. पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद बाजारों में लोगों भीड़ कम हो गई है. सब्जियों की दुकानों पर भीड़ कम हो गई है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बाहरी प्रदेशों से क्षेत्र में करीब 2 हजार लोगों ने प्रवेश किया है. इसके चलते भी अब क्षेत्र में खतरा पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कोरोना केसिज आने के बाद क्या कदम उठा रहा है मंडी प्रशासन ?