ETV Bharat / state

मंडी में मौसम बदलने से बढ़ने लगी लोगों परेशानियां, पहले से ही 29 सड़कें व 98 पेयजल योजनाएं प्रभावित - Weather update in mandi

मंडी जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलना शरू हो गया है. पहले हुई बारिश और बर्फबारी के कारण अभी तक प्रशासनिक अमला कई रास्तों और बिजली व्यवस्था को सही नहीं कर पाया है. ऐसे में 17 जनवरी तक मौसम खराब होने की संभावना के कारण लोगों की परेशानियां कम नहीं होंगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता. सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले में ही प्रशासन अभी तक पूरी तरह से लोगों का जीवन पटरी पर नहीं ला पाया है.

Roads and drinking water schemes affected in Mandi
मंडी में फिर बदलने लगा मौसम का मिजाज, पहले से ही 29 सड़क 98 पेयजल योजना प्रभावित
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:01 AM IST

मंडी: जिले में कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी से अभी तक सड़कों और पेयजल योजानाओं को ठीक नहीं किया जा सका है. ऐसे में आज से मौसम का मिजाज फिर बदलने से लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं. सरकारी आकड़ों को ही मानें तो जिले में 29 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं. जिनमें सर्वाधिक 22 सड़कें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में है.

बिजली बोर्ड के उपमंडल करसोग में अभी भी 7 ट्रान्सफार्मर ठप है. जिले में 98 पेयजल योजनाएं ठप होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं. सीएम के गृह जिले में अधिकारी बर्फबारी और बारिश से प्रभावित इलाकों में व्यवस्था सुधारने में नाकाम दिख रहे हैं. उधर, मौसम विभाग ने एक बार फिर बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है. सड़कों पर बर्फ जाम होने से गाड़ियों की फिसलन जारी है.

वीडियो रिपोर्ट

मंडी जिला के सराज, नाचन, करसोग और सुन्दरनगर में बारिश बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जिले की ऊंची चोटी शिकारी देवी और कमरुनाग में बर्फबारी फिर शुरू हो गई है. एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि मंडी जिले में बर्फ से निपटने के लिए प्रसाशन तेजी से काम कर रहा है. जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा.


मंडी जिले में बन्द सड़कें

  • मंडी- 2
  • सुन्दरनगर -2
  • गोहर - 0
  • सराज- 22
  • करसोग 3

बन्द बिजली - करसोग - 7 ट्रान्सफार्मर

पेयजल योजनाएं ठप - करसोग - 42

  • पधर - 3
  • थुनाग - 13
  • सुन्दरनगर - 40

मंडी: जिले में कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी से अभी तक सड़कों और पेयजल योजानाओं को ठीक नहीं किया जा सका है. ऐसे में आज से मौसम का मिजाज फिर बदलने से लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं. सरकारी आकड़ों को ही मानें तो जिले में 29 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं. जिनमें सर्वाधिक 22 सड़कें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में है.

बिजली बोर्ड के उपमंडल करसोग में अभी भी 7 ट्रान्सफार्मर ठप है. जिले में 98 पेयजल योजनाएं ठप होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं. सीएम के गृह जिले में अधिकारी बर्फबारी और बारिश से प्रभावित इलाकों में व्यवस्था सुधारने में नाकाम दिख रहे हैं. उधर, मौसम विभाग ने एक बार फिर बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है. सड़कों पर बर्फ जाम होने से गाड़ियों की फिसलन जारी है.

वीडियो रिपोर्ट

मंडी जिला के सराज, नाचन, करसोग और सुन्दरनगर में बारिश बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जिले की ऊंची चोटी शिकारी देवी और कमरुनाग में बर्फबारी फिर शुरू हो गई है. एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि मंडी जिले में बर्फ से निपटने के लिए प्रसाशन तेजी से काम कर रहा है. जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा.


मंडी जिले में बन्द सड़कें

  • मंडी- 2
  • सुन्दरनगर -2
  • गोहर - 0
  • सराज- 22
  • करसोग 3

बन्द बिजली - करसोग - 7 ट्रान्सफार्मर

पेयजल योजनाएं ठप - करसोग - 42

  • पधर - 3
  • थुनाग - 13
  • सुन्दरनगर - 40
Intro:मंडी। मंडी ज़िला में बर्फ़बारी से अभी भी सरकारी अमले निपट नही पाए हैं। सड़कें, बिजली और पेयजल योजनाएं प्रभावित रहने से लोगों की दुश्वारियां थमने का नाम नही लर रही है। सरकारी आंकड़ों पर अगर नजर दौड़ाएं तो मंडी ज़िला में 29 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं। जिनमे सर्वाधिक 22 सड़कें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र की हैं। Body:विद्युत बोर्ड के उपमंडल करसोग में अभी भी 7 विद्युत ट्रान्सफार्मर ठप्प है। ज़िला में 98 पेयजल योजनाएं ठप है। जिससे हजारों की आबादी दुश्वारियां झेल रही है। सीएम के गृह जिले में अधिकारी बर्फ़बारी और बारिश से प्रभावित इलाकों में व्यवस्था सुधारने में नाकाम दिख रहे हैं। उधर, मौसम विभाग ने एक बार फिर बर्फ़बारी का अलर्ट जारी कर दिया है। सोमवार से भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है। जिससे अफसरशाही के हाथ पांव फूलना शुरू हो गए हैं। सड़कों पर बर्फ जाम होने से गाड़ियों की फिसलन जारी है। मंडी ज़िला के सराज, नाचन, करसोग और सुन्दरनगर में बारिश बर्फ़बारी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। ज़िला की ऊंची चोटी शिकारी देवी और कमरुनाग में बर्फ़बारी फिर शुरू हो गई है।
---
मंडी ज़िला में बन्द सड़कें :
मंडी-2
सुन्दरनगर -2
गोहर - 0
सराज 22
करसोग 3
बन्द बिजली - करसोग - 7 ट्रान्सफार्मर
पेयजल योजनाएं ठप्प - करसोग - 42
पधर - 3
थुनाग - 13
सुन्दरनगर 40

Conclusion:एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि मंडी जिला में बर्फ से निपटने के लिए प्रसाशन मुश्तैदी से कार्य कर रहा है। जल्द व्यवस्था पटरी पर लाई जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.