मंडी: जिले में कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी से अभी तक सड़कों और पेयजल योजानाओं को ठीक नहीं किया जा सका है. ऐसे में आज से मौसम का मिजाज फिर बदलने से लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं. सरकारी आकड़ों को ही मानें तो जिले में 29 सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं. जिनमें सर्वाधिक 22 सड़कें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में है.
बिजली बोर्ड के उपमंडल करसोग में अभी भी 7 ट्रान्सफार्मर ठप है. जिले में 98 पेयजल योजनाएं ठप होने से लोग पानी के लिए परेशान हैं. सीएम के गृह जिले में अधिकारी बर्फबारी और बारिश से प्रभावित इलाकों में व्यवस्था सुधारने में नाकाम दिख रहे हैं. उधर, मौसम विभाग ने एक बार फिर बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है. सड़कों पर बर्फ जाम होने से गाड़ियों की फिसलन जारी है.
मंडी जिला के सराज, नाचन, करसोग और सुन्दरनगर में बारिश बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जिले की ऊंची चोटी शिकारी देवी और कमरुनाग में बर्फबारी फिर शुरू हो गई है. एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि मंडी जिले में बर्फ से निपटने के लिए प्रसाशन तेजी से काम कर रहा है. जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा.
मंडी जिले में बन्द सड़कें
- मंडी- 2
- सुन्दरनगर -2
- गोहर - 0
- सराज- 22
- करसोग 3
बन्द बिजली - करसोग - 7 ट्रान्सफार्मर
पेयजल योजनाएं ठप - करसोग - 42
- पधर - 3
- थुनाग - 13
- सुन्दरनगर - 40