सराज: हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं नासूर बन गई हैं. सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के चलते सड़क हादसे और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. ताजा मामले में मंडी जिले के सराज में सड़क हादसा पेश आया है. यहां जंजैहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगस्याड के समीप काढीं मोड़ पर एक गाड़ी सड़क से 100 फीट नीचे खाई में गिर गई. जब ये हादसा हुआ तो गाड़ी में 2 लोग सवार थे. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जंजैहली के रहने वाले दो लोग सोमवार सुबह कार एचपी 324260 में किसी काम से जंजैहली से मंडी की ओर जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी बगस्याड के समीप काढीं मोड के पास पहुंची तो अचानक कोई जानवर गाड़ी के आगे आ गया. जैसे ही चालक ने ब्रेक लगानी चाही तो सड़क पर पाला होने की वजह से ब्रेक नहीं लगी और गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में चालक अश्वनी कुमार. निवासी जंजैहली और भगतराम को आंशिक चोटे आई हैं. गनीमत ये रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कई सड़क हादसे सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार हिमाचल में सड़क हादसों में रोजाना औसतन तीन लोग मौत का शिकार होते हैं. हादसों के मुख्य कारणों में इंसानी लापरवाही सामने आई है. वहीं, कुछ हादसे तकनीकी खामी की वजह से सामने आते हैं. हालांकि पुलिस भी अपने स्तर पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाती है. वहीं, प्रशासन द्वारा भी जनता से बार बार अपील की जाती है कि वाहन चलाते वक्त अधिक सावधानी बरतें. क्योंकि जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्यौता देती है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में वन विभाग की कार्रवाई, कच्ची शराब की 2 भट्टियों समेत 700 लीटर लाहन की नष्ट