करसोग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में एक जून को बड़ा सड़क हादसा हुआ था. दरअसल, एचआरटीसी की बस 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए. वहीं, 4 गंभीर रूप से घायलों को आईजीएमसी इलाज चल रहा है. बता दें, करसोग में एक जून को हुए बस हादसे के कारणों का जल्द खुलासा होगा. एचआरटीसी के वर्क्स मैनेजर के नेतृत्व में गठित टेक्निकल टीम ने स्पॉट पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा लिए हैं. ऐसे में अब रिपोर्ट तैयार कर दो दिनों में परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, बस हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट एसडीएम ओमकांत ठाकुर को भी दी जाएगी. जिस पर एसडीएम अपने स्तर पर भी जांच करेंगे. वहीं, पुलिस भी हादसे की वजह को लेकर छानबीन कर रही है. ऐसे में लोगों की नजर भी अब जांच रिपोर्ट पर टिकी है.
300 फीट खाई में गिरी बस: दरअसल, उपमंडल में मैंडी से करसोग आ रही एचआरटीसी की बस 1 जून को देहरी के समीप अनिंत्रित होकर बिना पलटा खाए सड़क से नीचे 300 फीट पहाड़ी पर पेड़ से टकरा गई. जिसमें सफर कर रहे सभी 40 लोग घायल हो गए. इसमें 4 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए शिमला स्थित आईजीएमसी रेफर किया गया था. जिसमें दो लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई, वहीं परिचालक सहित एक अन्य व्यक्ति अभी आईजीएमसी में उपचाराधीन है.बता दें, करसोग से मैंडी रूट पर एचआरटीसी की ये एकमात्र बस सुविधा है. यही नहीं पीएमजीएसयाई के तहत निर्मित सड़क के किनारे पैरापिट भी नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी और परिवहन निगम के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की थी.
'बस में तकनीक खराबी नहीं': करसोग के देहरी में हुए सड़क हादसे के बाद पीडब्ल्यूडी और परिवहन निगम को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. बस दुर्घटना के बाद सामने आई लापरवाही के बाद पीडब्ल्यूडी की जमकर फजीहत हुई हैं. हालाकि परिवहन निगम की टेक्निकल टीम में स्पॉट का निरीक्षण कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पाया गया है कि तकनीक तौर पर बस में कोई खराबी सामने नहीं आई है.
'अभी रिपोर्ट का इंतजार': आरएम हुमेश ठाकुर का कहना है कि एचआरटीसी की टेक्निकल टीम ने स्पॉट पर जाकर जांच पूरी कर ली है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार है. जैसे ही रिपोर्ट आते ही उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी. उन्होंने कहा की जांच की प्राणभिक रिपोर्ट एसडीएम को भी सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Karsog Bus Accident: 300 मीटर खाई में गिरी बस, 4 गंभीर घायल को किया गया IGMC शिमला रेफर