ETV Bharat / state

बाल आश्रम के नाबालिग की मौत मामले में परिजनों ने CM से की मुलाकात, लगाई न्याय की गुहार - मंडी

मामले में परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर बाल आश्रम प्रबंधन और सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ एसआईटी द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उनके द्धारा सीडब्ल्यूसी व अन्य संबंधित विभागों की लचर कार्यप्रणाली को लेकर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया गया.

CM से मिले परिजन
author img

By

Published : May 7, 2019, 1:32 PM IST

मंडीः बाल आश्रम डैहर के नाबालिग छात्र की पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु होने के मामले में मृतक के परिजन डैहर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले. परिजनों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.

मामले में परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर बाल आश्रम प्रबंधन और सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ एसआईटी द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं, परिजनों ने मामले में सीडब्ल्यूसी व अन्य संबंधित विभागों की लचर कार्यप्रणाली को लेकर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया.

जानकारी देते परिजन

मुख्यमंत्री ने इस मामले में कहा कि स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बच्चे की मौत को लेकर ज्ञापन सौंपा है. मामले के हर पहलू को लेकर कानून के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जानकारी देते हुए परिजनों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मृतक के मामा और ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि लंबे समय से हो रही मारपीट से बुरी तरह से बीमार पड़ चुके बच्चे को संस्थान में ही रखा गया था.

उन्होंने कहा कि लगातार मामले को दबाया जाता रहा है. वहीं, लापरवाही के लिए जिला बाल कल्याण विभाग भी बराबर का जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि एक सीनियर छात्र द्वारा बच्चे को लंबे समय से लोहे की रोड से मारा जाता था, उन्हें देर रात तक प्रताड़ित किया जाता था. बच्चों द्वारा शिकायत करने पर स्टाफ व प्रबन्धन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि बाल कल्याण विभाग जिसकी जिम्मेदारी थी कि वह रूटीन में संस्थान का निरीक्षण करे, लेकिन वह भी फर्जी रिपोर्ट तैयार कर असल हालात पर पर्दा डालता रहा और मामले को दबाने की कोशिश होती रही. परिजनों सहित ग्रामीणों ने सीडब्लयूसी की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा किया.

उनका आरोप है कि बाल कल्याण सरक्षण अधिकारी निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करते थे जबकि पिछले एक वर्ष से बाल गृह में बच्चों का उत्पीड़न हो रहा था. उन्होंने कहा कि अब चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत किए जाने व मृतक छात्र और अन्य बच्चों की वीडियो स्टेटमेंटस देने पर भी सीडब्लयूसी के अधिकारी मीडिया में गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सभी वीडियो और तथ्यों को आधार बना कर आरोपी छात्र के खिलाफ हत्या और प्रबंधन व सीडब्लयूसी मंडी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर इन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाए.

उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो ग्रामीण आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ-साथ एनएच-21 पर अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम करेंगे.

पढ़ेंः बाल आश्रम के छात्र की मौत का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR

मंडीः बाल आश्रम डैहर के नाबालिग छात्र की पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु होने के मामले में मृतक के परिजन डैहर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले. परिजनों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.

मामले में परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर बाल आश्रम प्रबंधन और सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ एसआईटी द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं, परिजनों ने मामले में सीडब्ल्यूसी व अन्य संबंधित विभागों की लचर कार्यप्रणाली को लेकर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया.

जानकारी देते परिजन

मुख्यमंत्री ने इस मामले में कहा कि स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बच्चे की मौत को लेकर ज्ञापन सौंपा है. मामले के हर पहलू को लेकर कानून के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जानकारी देते हुए परिजनों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मृतक के मामा और ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि लंबे समय से हो रही मारपीट से बुरी तरह से बीमार पड़ चुके बच्चे को संस्थान में ही रखा गया था.

उन्होंने कहा कि लगातार मामले को दबाया जाता रहा है. वहीं, लापरवाही के लिए जिला बाल कल्याण विभाग भी बराबर का जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि एक सीनियर छात्र द्वारा बच्चे को लंबे समय से लोहे की रोड से मारा जाता था, उन्हें देर रात तक प्रताड़ित किया जाता था. बच्चों द्वारा शिकायत करने पर स्टाफ व प्रबन्धन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि बाल कल्याण विभाग जिसकी जिम्मेदारी थी कि वह रूटीन में संस्थान का निरीक्षण करे, लेकिन वह भी फर्जी रिपोर्ट तैयार कर असल हालात पर पर्दा डालता रहा और मामले को दबाने की कोशिश होती रही. परिजनों सहित ग्रामीणों ने सीडब्लयूसी की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा किया.

उनका आरोप है कि बाल कल्याण सरक्षण अधिकारी निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करते थे जबकि पिछले एक वर्ष से बाल गृह में बच्चों का उत्पीड़न हो रहा था. उन्होंने कहा कि अब चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत किए जाने व मृतक छात्र और अन्य बच्चों की वीडियो स्टेटमेंटस देने पर भी सीडब्लयूसी के अधिकारी मीडिया में गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सभी वीडियो और तथ्यों को आधार बना कर आरोपी छात्र के खिलाफ हत्या और प्रबंधन व सीडब्लयूसी मंडी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर इन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाए.

उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो ग्रामीण आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ-साथ एनएच-21 पर अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम करेंगे.

पढ़ेंः बाल आश्रम के छात्र की मौत का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR

बाल आश्रम डैहर के बच्चे की मौत मामले में परिजनों ने सीएम से की मुलाकात,

सीएम से मुलाकात कर आरोपी छात्र की जल्द गिरफ्तारी की, की मांग,

परिजनों ने बाल आश्रम डैहर के खिलाफ लगाये मुर्दाबाद के नारे,

सरकार और स्थानीय पुलिस को दिया अल्टीमेटम, अगर जल्द आरोपी छात्र की नहीं हुई गिरफ्तारी तो नेशनल हाइवे 21 का चक्का करेगे जाम,

मामले में सुंदरनगर पुलिस ने बाल आश्रम प्रबंधक व आरोपी छात्र के खिलाफ किया है मामला दर्ज,

सीएम ने कहा बच्चे की मौत को लेकर मिला है ज्ञापन, मामले को देख कर कानून के आधार पर होगी उचित कार्रवाई

सुंदरनगर (नितेश सैनी)


एकर : जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में नाबालिग छात्र की पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु होने के मामले में मृतक के परिजन गांववासियों सहित डैहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई। मामले में परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर बाल आश्रम प्रबंधन व सीनियर नाबालिग छात्र के खिलाफ एसआईटी द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं परिजनों ने मामले में सीडब्ल्यूसी व अन्य संबंधित विभागों की लचर कार्यप्रणाली को लेकर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया गया। जानकारी देते हुए परिजनों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मृतक के मामा रमेश व चाचा लालमन ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि लंबे समय से हो रही मारपीट से बुरी तरह से बीमार पड़ चुके बच्चे को संस्थान में ही रखा गया था। उन्होंने कहा कि लगातार मामले को दबाया जाता रहा है। वहीं लापरवाही के लिए जिला बाल कल्याण विभाग भी बराबर का जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि एक सीनियर छात्र द्वारा बच्चों को लंबे समय से लोहे की रोड से मारा जाता था उन्हें देर रात तक प्रताडि़त किया जाता था बच्चों द्वारा शिकायत करने पर स्टाफ व प्रबन्धन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण विभाग जिसकी जिम्मेदारी थी कि वह रूटीन में संस्थान का निरीक्षण करे। लेकिन वह भी फर्जी रिपोर्ट तैयार कर असल हालात पर पर्दा डालता रहा और मामले को दबाने की कोशिश होती रही। परिजनों सहित ग्रामीणों ने सीडब्लयूसी की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा किया। उनका आरोप है कि बाल कल्याण सरक्षण अधिकारी निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करते थे जबकि पिछले एक वर्ष से बाल गृह में बच्चों का उत्पीडऩ हो रहा था। उन्होंने कहा कि अब चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत किए जाने व मृतक छात्र व अन्य बच्चों की वीडियो स्टेटमेंटस देने पर भी सीडब्लयूसी के अधिकारी मीडिया में गैर जिम्मेदारना बयानबाजी कर रहे है और अभी तक इनके द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाही अमल में नहीं लाई गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग कि सभी वीडियो क्लिप्स व तथ्यों को आधार बना कर आरोपी छात्र के खिलाफ  हत्या और प्रबंधन व सीडब्लयूसी मंडी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर इन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाए। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगो को नहीं माना गया तो गांववासी आने वाले लोकसभा चुनावो का बहिष्कार करने के साथ-साथ एनएच-21 पर अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम करेंगे।


बाइट :  नाबालिग मृतक छात्र परिजन

बयान
स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बच्चे की मौत को लेकर ज्ञापन सौंपा है। मामले के हर पहलू को लेकर कानून के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
-जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.