मंडी: मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी ने तीसरे विकल्प के रूप में अपनी ताल ठोक दी है, पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए मंडी संसदीय सीट से कुल्लू निवासी एडवोकेट व समाजसेवी अंबिका श्याम को चुनावी मैदान में उतारा है, वीरवार को पार्टी शीर्ष नेतृत्व सहित मंडी पहुंची अंबिका श्याम ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया.
राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी (Rashtriya Lokneeti Party ) प्रत्याशी अंबिका श्याम ने कहा कि यदि जनता उन्हें जीता कर लोकसभा भेजती है तो वे मंडी संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत ग्रामीण इलाकों से करेंगी. उन्होंने कहा कि आजादी के 73 वर्ष बीतने के बाद भी ग्रामीण परिवेश में जीवन यापन कर रहे लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की तरह ग्रामीण इलाकों को भी स्मार्ट विलेज बनाने की आवश्यकता है. अंबिका श्याम ने कहा कि विकास की इबारत गांवों से लिखी जाएगी, जिसके लिए पार्टी ने रोड मैप तैयार कर लिया गया है.
अंबिका श्याम ने बताया कि उनका पहला कार्य लोगों को शुद्ध पेयजल, बेरोजगारों को पंचायत स्तर पर ही रोजगार सृजन के अवसर, घर द्वार पर बेहतर और उच्च तकनिकी शिक्षा और बागवानी में युवाओं को बेहतर रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर पर कोल्ड स्टोर बनवाने का वायदा भी किया. इसके साथ ही राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की प्रत्याशी ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के सरकार के वादों की पोल खोली. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारें प्रदेश में पर्यटन के नाम पर कार्य करने में असफल रही हैं, जिससे कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की राह देख रहे लाखों युवाओं को निराशा ही मिली है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में आगे लेकर जाएंगी.
वहीं, इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी डी एन चौहान ने बताया कि पार्टी अपना पहला चुनाव लड़ रही है, जिसमें केवल मंडी लोकसभा सीट से पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी के पास 12 आवेदन आए जिसके बाद 4 नामों पर वोटिंग होने के बाद अंबिका श्याम के नाम पर मुहर लगी है. उन्होंने बताया कि पार्टी का विजन देश में सत्ता परिवर्तन ही नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव: 267 मतदान केंद्र संवेदनशील और 48 अति संवेदनशील घोषित
ये भी पढ़ें: जिला किन्नौर पूर्व सीएम स्व. राजा वीरभद्र सिंह का घर रहा है: विक्रमादित्य सिंह