मंडीः विवाहित युवती के साथ हुई घरेलू हिंसा के मामले में सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है. प्रदेश सरकार की ओर से एसपी मंडी को इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि मामला सामने आने के तुरंत बाद सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही एसपी मंडी को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी करने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
कृषि मंत्री मारकंडा ने कहा कि भविष्य में कोई ऐसी हरकत न कर सके इसके लिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि मंडी जिला में एक विवाहित महिला को उसके पति और सास ने बेहरहमी से पीटा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और पुलिस हरकत में आई और महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 498ए व 323 के तहत मामला दर्ज किया गया बहै. साथ ही आरोपी पति और सास को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.