करसोग/मंडीः हिमाचल के विकास में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उप मंडल की सभी पंचायतों में लोगों को शपथ दिलाई गई. हिमाचल दिवस के अवसर पर जन प्रतिनिधियों और आम जनता ने छोटे पहाड़ी राज्य को शिखर की ओर ले जाने का संकल्प लिया.
62 पंचायतों में ली गयी शपथ
हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक व प्राकृतिक विरासत को सहेजने के लिए क्षेत्र की सभी 62 पंचायतों के लोगों ने शपथ ली. वैश्विक महामारी में प्रदेश कठिन दौर से गुजर रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश को इस मुश्किल हालात से बाहर निकालने के लिए लोगों ने सरकार की ओर से जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी प्रण लिया.
हिमाचल को प्रगति के पथ पर ले जाने का संकल्प
करसोग विकास खंड की सभी 62 पंचायतों के हेडक्वार्टर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में बगशाड़ ग्राम पंचायत के लोगों ने हिमाचल को प्रगति के पथ पर शिखर तक ले जाने में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया.
पंचायत प्रधान कृष्णा देवी ने लोगों को प्रदेश के विकास में निरंतर योगदान देने की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में बगशाड़ पंचायत के सभी महिला मंडलों ने भाग लिया और प्रदेश को अग्रणी राज्य के रूप में पहचान दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया.
ये भी पढ़ें: रामपुर: पुलिस ने 2 युवक से 7.14 ग्राम चिट्टा किया बरामद, मामला दर्ज कर जांच शुरू