मंडी: प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभाग और प्रदेश सरकार से एचटी (हेड टीचर) और सीएचटी (सेंटर हेड टीचर) के पदों को प्रमोशन कोटे के तहत भरने की मांग उठाई है. टीचर्स ने ये मांग मंगलवार को मंडी में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक पुरूषोतम राणा के साथ आयोजित बैठक के दौरान उठाई.
बैठक में जिला के सभी 20 शिक्षा खंडों से आए शिक्षकों और पदाधिकारियों ने भाग लिया. टीचर्स ने बताया कि जिला के दूरदराज स्कूलों में शिक्षकों के बहुत से पद खाली चल रहे हैं. इन पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की बात उच्च अधिकारियों के पास रखी गई है. उन्होंने बताया कि जेबीटी से एचटी और एचटी से सीएचटी के पद प्रमोशन कोटे के आधार पर जल्द भरे जाएंगे.
इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि सरकाघाट में खंड शिक्षा अधिकारी का पद भी खाली चल रहा है ऐसे में इस पद को भी जल्द से जल्द भरा जाए. बता दें कि इस बैठक में पीटीएफ की नई कार्यकारिणी का परिचय भी उपनिदेशक के साथ हुआ. परिचय के साथ गुणवत्ता आधारित शिक्षा को लेके भी चर्चा की गई.