ETV Bharat / state

कोरोना से हुई महिला की मौत के अंतिम संस्कार से पहले लोगों का विरोध, रोका रास्ता

कोरोना से हुई मौतों पर दूसरी तरह की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. जहां कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विरोध जताया जा रहा है.

Protest before the funeral of Corona woman in Sundernagar
सुंदरनगर में अंतिम संस्कार से पहले लोगों का विरोध
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:12 PM IST

बल्ह/मंडी: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार और प्रशासन लगातार इससे जंग जीतने के लिए दिन-रात काम कर रहे है,लेकिन अब दूसरी ओर कोरोना से हुई मौतों पर दूसरी तरह की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. जहां कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विरोध जताया जा रहा है. ताजा मामला मंडी जिले के बल्ह का है. नरचौक अस्पताल में महिला की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार प्रशासन को जगह को लेकर लोगों का खासा विरोध झेलना पड़ा.

एंबुलेंस पहुंचते ही शुरू विरोध

मंडी जिला प्रशासन मंगलवार सुबह बल्ह के कंसा में सुकेती खड्ड के किनारे महिला का अंतिम संस्कार करने शमशान घाट पहुंचा. जैसे ही एम्बुलेंस के माध्यम से महिला का शव कंसा के पास लाया गया वैसे ही लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. बाद में अधिकारियों की समझाने के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए इसी स्थान को चिन्हित किया है, लेकिन मृतक महिला के अंतिम संस्कार को लेकर मौके पर वार्ड डडौर के पार्षद आलमू राम और सुमन चौधरी ने लगभग 100 गांववासियों सहित जमकर हंगामा किया.

वीडियो

एक समय हालात इतने खराब हो गए कि लोगों ने शमशान घाट तक जाने वाले रास्ते को पत्थरों से बंद कर दिया. वहीं, मौके पर स्थिति खराब होता देख डीएसपी अनिल पटियाल और थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने लोगों और पार्षद को समझाया की इसी स्थान को अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित किया गया है.

अब नहीं होने देंगे अंतिम संस्कार

लोग मृतक का अंतिम संस्कार कंसा के बजाए रत्ती वार्ड में करने पर अड़े रहे. इस दौरान सुकेती खड्ड का यह क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील हो गया. मौके पर मंडी पुलिस के क्यूआरटी के कंमाडो सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे. पार्षदों सहित लोगों का विरोध यह था कि मृतक स्थानीय निवासी है और रत्ती वार्ड की रहने वाली है. वहां उसके वार्ड में शमशान घाट मौजूद है. अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाना चाहिए. पार्षद आलमू राम ने बताया कि मानवीयता के आधार पर विरोध नहीं किया गया, लेकिन अब विरोध किया जाएगा. पहले भी एक का अंतिम संस्कार यहां किया गया. इससे हम लोगों को खतरा है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मंडी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.वहीं,डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर ने बताया जिला प्रशासन ने जो जगह शव के अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित की है. वहां ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. अगर कुछ सुझाव इसको लेकर लोग देना चाहते हैं तो आकर अवगत करवाया जा सकता है. बता दें कि रत्ती व हिमाचल में अब कोरोना से पांच मौतें हो चुकी हैं.

बल्ह/मंडी: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार और प्रशासन लगातार इससे जंग जीतने के लिए दिन-रात काम कर रहे है,लेकिन अब दूसरी ओर कोरोना से हुई मौतों पर दूसरी तरह की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. जहां कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विरोध जताया जा रहा है. ताजा मामला मंडी जिले के बल्ह का है. नरचौक अस्पताल में महिला की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार प्रशासन को जगह को लेकर लोगों का खासा विरोध झेलना पड़ा.

एंबुलेंस पहुंचते ही शुरू विरोध

मंडी जिला प्रशासन मंगलवार सुबह बल्ह के कंसा में सुकेती खड्ड के किनारे महिला का अंतिम संस्कार करने शमशान घाट पहुंचा. जैसे ही एम्बुलेंस के माध्यम से महिला का शव कंसा के पास लाया गया वैसे ही लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. बाद में अधिकारियों की समझाने के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए इसी स्थान को चिन्हित किया है, लेकिन मृतक महिला के अंतिम संस्कार को लेकर मौके पर वार्ड डडौर के पार्षद आलमू राम और सुमन चौधरी ने लगभग 100 गांववासियों सहित जमकर हंगामा किया.

वीडियो

एक समय हालात इतने खराब हो गए कि लोगों ने शमशान घाट तक जाने वाले रास्ते को पत्थरों से बंद कर दिया. वहीं, मौके पर स्थिति खराब होता देख डीएसपी अनिल पटियाल और थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने लोगों और पार्षद को समझाया की इसी स्थान को अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित किया गया है.

अब नहीं होने देंगे अंतिम संस्कार

लोग मृतक का अंतिम संस्कार कंसा के बजाए रत्ती वार्ड में करने पर अड़े रहे. इस दौरान सुकेती खड्ड का यह क्षेत्र पुलिस छावनी में तबदील हो गया. मौके पर मंडी पुलिस के क्यूआरटी के कंमाडो सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे. पार्षदों सहित लोगों का विरोध यह था कि मृतक स्थानीय निवासी है और रत्ती वार्ड की रहने वाली है. वहां उसके वार्ड में शमशान घाट मौजूद है. अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाना चाहिए. पार्षद आलमू राम ने बताया कि मानवीयता के आधार पर विरोध नहीं किया गया, लेकिन अब विरोध किया जाएगा. पहले भी एक का अंतिम संस्कार यहां किया गया. इससे हम लोगों को खतरा है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मंडी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.वहीं,डीसी मंडी ऋगवेद ठाकुर ने बताया जिला प्रशासन ने जो जगह शव के अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित की है. वहां ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. अगर कुछ सुझाव इसको लेकर लोग देना चाहते हैं तो आकर अवगत करवाया जा सकता है. बता दें कि रत्ती व हिमाचल में अब कोरोना से पांच मौतें हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.