मंडीः सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मासिक अभियान के समापन पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने कहा कि यदि वाहन चालक अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं तो उससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है. इसके लिए वाहन चालकों को पहले मैं नहीं पहले आप के नियम पर ध्यान देना होगा.
सरकार अपने स्तर पर लोगों को कर रही है जागरूक
श्रवण मांटा ने बताया कि देश भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं जम्मू कश्मीर में होती हैं, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर के मामले में हिमाचल प्रदेश देश भर में सबसे आगे है. यहां होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी पुरुषों की मौत की अधिक संख्या है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए काफी ज्यादा प्रयास कर रही है और लोगों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है.
आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने दी जानकारी
इस मौके पर आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने पूरे एक महीने तक विभाग की ओर से चलाई गई गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी. उनके साथ एआरटीओ मंडी कोमल ठाकुर सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः- पेट्रोल-डीजल रसोई गैस के दामों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, किया चक्का जाम