मंडी: सोमवार को मंडी जिला के निजी बस ऑपरेटरों ने अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल से मुलाकात कर अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रेषित किया. निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि लंबे समय से वे अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं और प्रदेश सरकार उन्हें बार-बार आश्वासन ही दे रही है.
निजी बस ऑपरेटर यूनियन महासचिव हंसराज ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान निजी बस ऑपरेटरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर सवारियां कम होने व बढ़ती महंगाई के कारण बसें चलाने में असमर्थ हैं, जिससे आज के समय 10 से 15% ही निजी बसें चल रही हैं.
'निजी बस ऑपरेटर टैक्स देने व गाड़ी की किस्त अदा करने में असमर्थ'
उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल 2021 को हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3 महीने का 50% टैक्स माफ करने की घोषणा की है, जबकि पिछले 8 महीने का टैक्स अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान बसें खड़ी रहने के कारण निजी बस ऑपरेटर टैक्स देने व गाड़ी की किस्त अदा करने में असमर्थ है.
3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी
निजी बस ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार बार-बार आश्वासन देने के बावजूद पर भी कोई फैसला नहीं ले रही है. निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ के आवाहन पर सभी ऑपरेटर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन