मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिधि गृह मंडी में कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें आवश्यकता होने पर मरीजों के लिए बिस्तर क्षमता में बढोत्तरी की जा सकेगी जिसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है.
आवश्यकता होने पर बिस्तर क्षमता में की जा सकेगी बढोत्तरी
सीएम ने कहा कि आवश्यकता होने पर मरीजों के लिए बिस्तर क्षमता में बढ़ोतरी की जा सकेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद, आगामी कार्य योजना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर भविष्य में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी आरंभ करके लोगों को सुविधा प्रदान की जायेगी.
रागियों के लिए प्राइवेट रुम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जिला में रिकवरी रेट 93.38 प्रतिशत है और कुल 521 एक्टिव केस हैं. उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित रोगियों को अन्य बीमारियां होने की स्थिति में दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रोगियों के लिए प्राइवेट रूम बनाने के लिए भी निर्देश दिए. इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने गत तीन वर्षो में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किए गए विकास कार्यो की समीक्षा की और निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरी करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश भी दिए.
सीएम ने विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की
सीएम ने बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के तहत रखी गई 152 आधारशिलाओं के कार्य पर चर्चा की, जिनमें 39 भवनों, 53 सड़कों तथा 20 पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं. उन्होंने अब तक की गई कुल 129 घोषणाओं के कार्य की समीक्षा भी की, इसमें से 113 घोषणाओं के काम पूरे हो चुके हैं. 16 कार्य प्रगति पर हैं. सीएम ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 275 परियोजनाओं, नाबार्ड की 60 परियोजनाओं और सीआरएफ के तहत होने वाले कार्यों के बारे में भी चर्चा की.