ETV Bharat / state

प्रकाश जावेड़कर ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस, सुरेश भारद्वाज ने इस बारे में करवाया अवगत

इस दौरान पढ़ने के साथ सीखने के प्रति फल पर तथा राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस पर चर्चा की गई. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रकाश जावड़ेकर
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 7:05 AM IST

Updated : Feb 23, 2019, 2:10 PM IST

मंडीः उपायुक्त कार्यालय मंडी से वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए की गई तैयारियों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने देश के सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की. इस दौरान पढ़ने के साथ सीखने के प्रति फल पर तथा राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस पर चर्चा की गई. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण हेतु तीन स्तरीय उड़न दस्ते तैनात किए जा रहे हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रकाश जावड़ेकर

उन्होंने राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस में चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2019 में करवाए जाने वाले सर्वे में बेहतर परिणाम आने की संभावना है. अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा आयोजित करने का भी निर्णय लिया जा रहा है.

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राजकीय स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के 5 से 25 हजार रूपये तक की राशि तथा सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थिति को सुधारने के लिए भी समग्र शिक्षा अभियान के तहत इतनी ही राशि मुहैया करवाई जा रही है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में सत्र के आरंभ होते ही एनसीआरटी पाठ्यक्रम की पुस्तकें पहुंचा दी जायेगी और निजी स्कूलों को भी इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

मंडीः उपायुक्त कार्यालय मंडी से वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए की गई तैयारियों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने देश के सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की. इस दौरान पढ़ने के साथ सीखने के प्रति फल पर तथा राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस पर चर्चा की गई. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण हेतु तीन स्तरीय उड़न दस्ते तैनात किए जा रहे हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रकाश जावड़ेकर

उन्होंने राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस में चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2019 में करवाए जाने वाले सर्वे में बेहतर परिणाम आने की संभावना है. अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा आयोजित करने का भी निर्णय लिया जा रहा है.

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राजकीय स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के 5 से 25 हजार रूपये तक की राशि तथा सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थिति को सुधारने के लिए भी समग्र शिक्षा अभियान के तहत इतनी ही राशि मुहैया करवाई जा रही है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में सत्र के आरंभ होते ही एनसीआरटी पाठ्यक्रम की पुस्तकें पहुंचा दी जायेगी और निजी स्कूलों को भी इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

सीखने के प्रति फल पर तथा राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस पर वीडियो कांफ्रेंस से की चर्चा, केंद्रीय मंत्री को दी जानकारी

मंडी। शिक्षा, संसदीय कार्य व कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार कक उपायुक्त कार्यालय मंडी के वीडियो कांफ्ररैंसिंग हाल में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर के साथ सीखने के प्रति फल पर’ तथा राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस पर चर्चा की
 इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में  लर्निंग आउट कम विषय पर प्रदेश के सभी स्कूलों में हैंड रिटन कक्षा व विषय वार लर्निंग आउट कम के चार्ट लगा दिए गए हैं तथा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया इसी आधार पर पूरी की जा रही है। सीखने के प्रति फल सुनिश्चित करने हेतु अध्यापकों को टीचर एप का प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप शिक्षण अधिगम प्रक्रिया और सरल हुई है। उन्होंने राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस में चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2019 में करवाए जाने वाले सर्वे में बेहतर परिणाम आने की संभावना जताई। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा आयोजित करने का भी निर्णय लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं तथा परीक्षा केंद्रो में निरीक्षण के लिए तीन स्तरीय उड़न दस्ते भी तैनात किए जा रहे हैं। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राजकीय स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के 5 से 25 हजार रूपये तक की राशि तथा सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थिति को सुधारने के लिए भी समग्र शिक्षा अभियान के तहत इतनी ही राशि मुहैया करवाइ्र्र जा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में सत्र के आरंभ होते ही एनसीआरटी पाठ्यक्रम की पुस्तकें पहुंचा दी जायेगी तथा निजी स्कूलों को भी इस बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, उप निदेशक, उच्च शिक्षा अशोक शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान बलबीर भारद्वाज, जिला योजना समन्वयक नरेश शर्मा तथा संजय चंदेल भी उपस्थित थे।
Last Updated : Feb 23, 2019, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.