सुंदरनगर: विद्युत मंडल सुंदरनगर के अंतर्गत अनुभाग जयदेवी में 2.75 करोड़ की लागत से बनाए गए 33/22 केवी उपकेंद्र ने रविवार से कार्य शुरू कर दिया है. इस उपकेंद्र के बनने से करीब एक दर्जन पंचायतों के 6 हजार से अधिक उपभोक्ताओं का फायदा मिलेगा. उपकेंद्र के शुभारंभ का कार्यक्रम विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में बेहद सादे तरीके से किया गया.
उपकेंद्र के अंतर्गत 4 फीडर किए स्थापित
विद्युत मंडल सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता ई. विकास शर्मा ने बताया इससे पूर्व सुंदरनगर से जयदेवी तक करीब 90 किलोमीटर 22 केवी की सिंगल लाइन थी, जिसके कारण अगर कोई फॉल्ट होता था, तो पूरी लाइन को बंद करना पड़ता था, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो जाती थी. अब उपकेंद्र के अंतर्गत 4 फीडर स्थापित किए गए हैं, जिसके कारण लाइन में कोई भी खराबी आने पर अब पूरे क्षेत्र की बिजली बंद नहीं होगी.
वहीं, वोल्टेज की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया इस उपकेंद्र में वर्तमान में जयदेवी, महादेव, डोलधार, फगवास, फगवाओ, घीड़ी, बाढू, सुक्कीबाई, सरोआ व कुटाहची सहित अनेक क्षेत्रों को जोड़ दिया गया है. शीघ्र ही आसपास की पंचायतों के अन्य क्षेत्रों को भी इससे जोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, नम आंखों से दी गई विदाई