ETV Bharat / state

गरीब और अनपढ़ लोगों को कैसे लगेगी वैक्सीन, सरकार ने आसान पंजीकरण के लिए नहीं दी कोई सुविधा - cowin or Arogya Setu App

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. हिमाचल प्रदेश में भी टीकाकरण के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. लोगों को डिजिटल माध्यम के जरिए बताया जा रहा है कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या प्रदेश के सारे लोग डिजिटल जागरूकता का फायदा उठा पा रहे हैं. क्या प्रदेश के सारे लोग टीकाकरण के लिए डिजिटल पंजीकरण करवाने में सक्षम हैं ?

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:30 PM IST

मंडी: कोरोना को लेकर सरकार की ओर से वैक्सीनशन अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को पढ़े लिखे होने की जरूरत है. इसके अलावा उनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होना भी जरूरी है लेकिन सभी लोगों के पास यह सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में सरकार का यह अभियान पटरी से उतरता नजर आ रहा है.

बिना स्मार्टफोन के कैसे करें पंजीकरण

लोगों को डिजिटल माध्यम के जरिए बताया जा रहा है कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं लेकिन प्रदेश के सारे लोग डिजिटल जागरूकता का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. प्रदेश के सारे लोग टीकाकरण के लिए डिजिटल पंजीकरण करवाने में सक्षम नहीं हैं. कोरोना महामारी में जहां लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं, ऐसे में लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कैसे करेंगे.

वीडियो.

बिना पंजीकरण के नहीं लग रही वैक्सीन

18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. पंजीकरण के बिना किसी को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. ऐसे में जो लोग पढ़े लिखे हैं, अच्छे घरों से आते हैं. वह तो आसानी से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं लेकिन जो लोग अनपढ़ हैं, गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं. उन लोगों के लिए वैक्सीन लगवाना मुश्किल हो रहा है.

गरीब और अनपढ़ को भी लगाया जाए टीका

मंडी शहर के बाजार में गुजराती समुदाय के लोग पुराने कपड़े बेचते हैं. इन लोगों के लिए टीकाकरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इन लोगों को कहा जा रहा है कि पहले ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करें फिर ही वैक्सीन लगेगी. शहर के लोग जो अपना पंजीकरण करवाने में असक्षम हैं. उन लोगों की सरकार से यही मांग है कि उन्हें भी कोरोना का टीका दिया जाए.

ये भी पढ़ें: उचित मूल्य की दुकानें खोलने को लेकर निर्देश जारी, सुबह 10 से 5 बजे तक रहेंगी खुली

मंडी: कोरोना को लेकर सरकार की ओर से वैक्सीनशन अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को पढ़े लिखे होने की जरूरत है. इसके अलावा उनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होना भी जरूरी है लेकिन सभी लोगों के पास यह सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में सरकार का यह अभियान पटरी से उतरता नजर आ रहा है.

बिना स्मार्टफोन के कैसे करें पंजीकरण

लोगों को डिजिटल माध्यम के जरिए बताया जा रहा है कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं लेकिन प्रदेश के सारे लोग डिजिटल जागरूकता का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. प्रदेश के सारे लोग टीकाकरण के लिए डिजिटल पंजीकरण करवाने में सक्षम नहीं हैं. कोरोना महामारी में जहां लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं, ऐसे में लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कैसे करेंगे.

वीडियो.

बिना पंजीकरण के नहीं लग रही वैक्सीन

18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवानी है तो उन्हें कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. पंजीकरण के बिना किसी को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. ऐसे में जो लोग पढ़े लिखे हैं, अच्छे घरों से आते हैं. वह तो आसानी से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं लेकिन जो लोग अनपढ़ हैं, गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं. उन लोगों के लिए वैक्सीन लगवाना मुश्किल हो रहा है.

गरीब और अनपढ़ को भी लगाया जाए टीका

मंडी शहर के बाजार में गुजराती समुदाय के लोग पुराने कपड़े बेचते हैं. इन लोगों के लिए टीकाकरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इन लोगों को कहा जा रहा है कि पहले ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करें फिर ही वैक्सीन लगेगी. शहर के लोग जो अपना पंजीकरण करवाने में असक्षम हैं. उन लोगों की सरकार से यही मांग है कि उन्हें भी कोरोना का टीका दिया जाए.

ये भी पढ़ें: उचित मूल्य की दुकानें खोलने को लेकर निर्देश जारी, सुबह 10 से 5 बजे तक रहेंगी खुली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.