धर्मपुर: जिला मंडी में पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस के इस कदम से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है. पुलिस को काफी समय से खनन के संबंध में शिकायतें मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है.
बता दें कि पिछले काफी समय से धर्मपुर की विभिन्न खड्डों में अवैध खनन जोरों से चला हुआ है. पुलिस ने इन खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए पांच गाड़ियों को कब्जे में लिया और उनके चालान काटे. पकड़े गए खनन माफियाओं में तीन टिप्पर और दो ट्रैक्टर शामिल है. पुलिस ने तीन लोगों से मौके पर करीब 22,500 रुपये जमा का जुर्माना वसूल किया है, जबकि वाहन मालिकों ने अभी तक चालान नहीं भरा है.
पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस रही है. वहीं, शनिवार को धर्मपुर पुलिस ने थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल के नेतृत्व में पांच गाड़ियों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है.
डीएसपी सरकाघाट ने बताया कि इसी प्रकार पुलिस लगातार उन वाहनों के चालान भी काट रही है, जो कि परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिला में नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में सड़कों पर घूम रहे निर्माणाधीन एम्स के मजदूर, लोगों में डर का माहौल