ETV Bharat / state

एक तरह की जैकेट में दिखेंगे पुलिस अधिकारी व सिपाही, सेवानिवृति से पहले विशेष पदोन्नति पर विचार - मंडी

पुलिस अधिकारी व सिपाही के लिए एक ही जैकेट होगी. पहले इंस्पेक्टर रैंक के लिए विशेष तरह का प्रावधान था, लेकिन इसमें संशोधन किया गया है. नई जैकेट एक माह के भीतर जारी की जाएगी.

पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 10:30 PM IST

मंडी: पंडोह में भारतीय आर‌क्षित वाहिनी पंडोह के13वें स्थापना दिवस पर आईजीपी हिमांशु मिश्रा ने ऐलान किया कि पुलिस अधिकारी व सिपाही के लिए एक ही जैकेट होगी. पहले इंस्पेक्टर रैंक के लिए विशेष तरह का प्रावधान था, लेकिन इसमें संशोधन किया गया है. नई जैकेट एक माह के भीतर जारी की जाएगी.

mandi, Police officers and soldiers, jacket, मंडी, आईजीपी हिमांशु मिश्रा, पंडोह, पुलिस विभाग, आईपीएस अंजुम आरा, ईटीवी भारत
पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए

undefined
आईजीपी हिमांशु मिश्रा ने पंडोह में भारतीय आर‌क्षित वाहिनी पंडोह के 13वें स्थापना दिवस पर ये ऐलान किया. उन्होंने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग सेवानिवृति से पहले विशेष पदोन्नति का प्रावधान देने पर विचार कर रही है. समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने वीर नारियों को सम्मानित किया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.
आईपीएस अंजुम आरा ने कहा कि वर्ष 1987 से पंडोह में हिमाचल प्रदेश तृतीय शस्त्र वाहिनी के रूप में आस्तित्व में आई थी. अपने बेहतरीन कार्यकुशलता और पराक्रम, कर्तव्यनिष्ठा के कारण1905 में भारतीय आरक्षित वाहिनी के नाम से पूरे भारत वर्ष में काम करने को अवसर मिला है. इस मौके डीआईजी सेंटर रेंज मंडी कपिल शर्मा, समादेशक होम गार्ड संजीव लखनपाल, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा व अन्य मौजूद रहे.

मंडी: पंडोह में भारतीय आर‌क्षित वाहिनी पंडोह के13वें स्थापना दिवस पर आईजीपी हिमांशु मिश्रा ने ऐलान किया कि पुलिस अधिकारी व सिपाही के लिए एक ही जैकेट होगी. पहले इंस्पेक्टर रैंक के लिए विशेष तरह का प्रावधान था, लेकिन इसमें संशोधन किया गया है. नई जैकेट एक माह के भीतर जारी की जाएगी.

mandi, Police officers and soldiers, jacket, मंडी, आईजीपी हिमांशु मिश्रा, पंडोह, पुलिस विभाग, आईपीएस अंजुम आरा, ईटीवी भारत
पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए

undefined
आईजीपी हिमांशु मिश्रा ने पंडोह में भारतीय आर‌क्षित वाहिनी पंडोह के 13वें स्थापना दिवस पर ये ऐलान किया. उन्होंने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग सेवानिवृति से पहले विशेष पदोन्नति का प्रावधान देने पर विचार कर रही है. समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने वीर नारियों को सम्मानित किया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.
आईपीएस अंजुम आरा ने कहा कि वर्ष 1987 से पंडोह में हिमाचल प्रदेश तृतीय शस्त्र वाहिनी के रूप में आस्तित्व में आई थी. अपने बेहतरीन कार्यकुशलता और पराक्रम, कर्तव्यनिष्ठा के कारण1905 में भारतीय आरक्षित वाहिनी के नाम से पूरे भारत वर्ष में काम करने को अवसर मिला है. इस मौके डीआईजी सेंटर रेंज मंडी कपिल शर्मा, समादेशक होम गार्ड संजीव लखनपाल, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा व अन्य मौजूद रहे.
एक तरह जैकेट में दिखेंगे पुलिस अधिकारी व सिपाही
सेवानिवृति से पहले मिलेगी विशेष पदोन्नति
आईजीपी का पंडोह में बड़ा ऐलान, जल्द मिलेंगी जैकेटस
भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह ने मनाया 13वां स्थापना दिवस

मंडी। आईजीपी हिमांशु मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधिकारी व सिपाही के लिए एक ही जैकेट होगी। पहले इंस्पेक्टर रैंक के लिए विशेष तरह का प्रावधान था, लेकिन इसमें संशोधन किया गया है। नई जैकेट एक माह के भीतर जारी होगी। यह ऐलान आईजीपी हिमांशु मिश्राा ने पंडोह में भारतीय आर‌क्षित वाहिनी पंडोह के 13वें स्थापना दिवस पर की।
उन्होंने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग सेवानिवृति से पहले विशेष पदोन्नति का प्रावधान देने पर विचार कर रही है। समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने वीर नारियों को सम्मानित किया। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। मुख्यतिथि को पांच टुकड़ियों की सलामी ली। आईपीएस अंजुम आरा ने कहा कि वर्ष 1987 से पंडोह में हिमाचल प्रदेश तृतिय शस्त्र वाहिनी के रूप में आस्तित्व में आई थी। अपने बेहतरीन कार्यकुशलता और पराक्रम, कर्तव्यनिष्ठा से इसे स्तरोन्त करते हुये और 1905 में भारतीय आरक्षित वाहिनी के नाम से पूरे भारत वर्ष में काम करने को अवसर मिला है। तब से आज तक वाहिनी के जवानों, अफसरों और कर्मचारियों ने हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये है। कहा कि बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये अभिनव पहल नामक कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें 321 बच्चों ने 1 महीना विभिन्न खेलों में निपुणता-तक्षता प्राप्त की है। जो निरंतर जारी रहेगा। खेलों में वाहिनी के एएसआई गीता नंद ने बॉक्सिंग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये 2 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कांस्य पदक हासिल किए। इस मौके डीआईजी सेंटर रेंज मंडी कपिल शर्मा, समादेशक होम गार्ड संजीव लखनपाल, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा व अन्य मौजूद रहे।



--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.