ETV Bharat / state

कर्फ्यू में राजस्थान से सुंदरनगर पहुंच गया मार्बल से भरा ट्रक, सवालों के घेरे में पुलिस

लॉकडाउन के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने कोटास्टोन से भरा ट्रक पकड़ा है. प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे रहे हैं कि आखिर राजस्थान से सुंदरनगर मार्बल से भरा ट्रक कैसे पहुंच गया. पुलिस ने ट्रक के चालक व परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों को क्वारंटाइन होम सलापड़ भेजा दिया है.

sundernagar police truck curfew
लॉकडाउन के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने कोटास्टोन से भरा ट्रक पकड़ा
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 5:06 PM IST

सुदंरनगरः देशभर में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां प्रदेश पुलिस लगातार दावे कर रही है कि प्रदेश की सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है तो वहीं, रातों-रात एक मार्बल सिस्ट से भरा ट्रक सुंदरनगर पहुंच गया. ऐसे में प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

मामला वुधवार सुबह का है जब सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-21 पर विश्राम गृह चौक पर ट्रक पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार 19 मार्च को पंजाब का एक ट्रक नंबर पीबी-65ए-8095 राज्यस्थान के कोटा से मार्बल भरकर सुंदरनगर के धनोटू में डिलीवरी देने के लिए निकला था.

वीडियो.

इसके बाद देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन होने से बीच रास्ते में ही फंस गया. वहीं, ट्रक पिछले कल चंडीगढ़ से सुंदरनगर की ओर निकला था और डिलीवरी देने वाले स्थान धनोटू से मात्र 3 किलोमीटर पीछे ही सुंदरनगर पुलिस के जवानों की चौकसी के कारण दबोच लिया गया.

आरोपियों की शिनाख्त पृथ्वी सिंह पुत्र जियाराम निवासी रायपुर रानी जिला पंचकूला और संतोष कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी बेहरन तहसील नादौन जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ से आने को लेकर होने के कारण प्रशासन द्वारा स्थापित क्वारंटाइन होम सलापड़ भेज दिया गया है.

sundernagar police truck curfew
लॉकडाउन के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने कोटा स्टोन से भरा ट्रक पकड़ा

हैरानी की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की सीमा से सुंदरनगर तक के लगभग 90 किलोमीटर की दूरी में दर्जनों नाकाबंदी को पार कर इस ट्रक के सुंदरनगर पहुंचने से प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.

विभिन्न नाकों पर मौजूद पुलिस ने अपनी ड्यूटी लापरवाही से निभाते हुए वाहनों की चेकिंग किए बगैर मात्र एंट्री कर अपनी निहित डयूटी से इतिश्री कर दी गई. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने की है.

पढ़ेंः राजस्थान में शहीद हुआ कुल्लू का 1 और जवान, पीछे छोड़ गया पत्नी और एक 6 माह का मासूम

सुदंरनगरः देशभर में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां प्रदेश पुलिस लगातार दावे कर रही है कि प्रदेश की सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात है तो वहीं, रातों-रात एक मार्बल सिस्ट से भरा ट्रक सुंदरनगर पहुंच गया. ऐसे में प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

मामला वुधवार सुबह का है जब सुंदरनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-21 पर विश्राम गृह चौक पर ट्रक पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार 19 मार्च को पंजाब का एक ट्रक नंबर पीबी-65ए-8095 राज्यस्थान के कोटा से मार्बल भरकर सुंदरनगर के धनोटू में डिलीवरी देने के लिए निकला था.

वीडियो.

इसके बाद देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन होने से बीच रास्ते में ही फंस गया. वहीं, ट्रक पिछले कल चंडीगढ़ से सुंदरनगर की ओर निकला था और डिलीवरी देने वाले स्थान धनोटू से मात्र 3 किलोमीटर पीछे ही सुंदरनगर पुलिस के जवानों की चौकसी के कारण दबोच लिया गया.

आरोपियों की शिनाख्त पृथ्वी सिंह पुत्र जियाराम निवासी रायपुर रानी जिला पंचकूला और संतोष कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी बेहरन तहसील नादौन जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है. दोनों आरोपियों की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ से आने को लेकर होने के कारण प्रशासन द्वारा स्थापित क्वारंटाइन होम सलापड़ भेज दिया गया है.

sundernagar police truck curfew
लॉकडाउन के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने कोटा स्टोन से भरा ट्रक पकड़ा

हैरानी की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश की सीमा से सुंदरनगर तक के लगभग 90 किलोमीटर की दूरी में दर्जनों नाकाबंदी को पार कर इस ट्रक के सुंदरनगर पहुंचने से प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.

विभिन्न नाकों पर मौजूद पुलिस ने अपनी ड्यूटी लापरवाही से निभाते हुए वाहनों की चेकिंग किए बगैर मात्र एंट्री कर अपनी निहित डयूटी से इतिश्री कर दी गई. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने की है.

पढ़ेंः राजस्थान में शहीद हुआ कुल्लू का 1 और जवान, पीछे छोड़ गया पत्नी और एक 6 माह का मासूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.