मंडी: प्रदेश में सरकार और पुलिस नशे पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला पुलिस और एसआईयू की टीम ने मंडी में तीन अलग-अलग मामलों में नशीले पदार्थ पकड़ने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि सोमवार को पधर पुलिस ने नाके के दौरान एक युवक से 33 ग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 80 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, दूसरे मामले में जोगिंद्रनगर पुलिस ने भी सोमवार को नाके के दौरान एक युवक से 71 ग्राम चरस बरामद की है. युवक के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं तीसरे मामले में एसआईयू की टीम ने सुंदरनगर के सलाहपड़ में मंगलवार सुबह मंडी के युवक को 3.76 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश की आगमी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: बुजुर्गों की आपत्ति के बाद भी बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की चिता को दी मुखाग्नि