मंडीः करसोग में बस स्टैंड के समीप एक दुकान में जबरन घुसकर दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले चार आरोप दूसरे ही दिन ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. सभी आरोपी अपने-अपने घरों में बैठकर आराम फरमा रहे थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
![Police arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4703998_a.jpg)
डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दशहरे के दिन चार लोग नशे में धुत होकर दुकान में घुस गए थे. दुकान में तोड़फोड़ और दुकानदार से मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे. दुकान के अंदर जबरन घुसकर मारपीट का मामला सामने आने से कारोबारियों की एकता भी सामने आ गई.
बुधवार को व्यापार मड़ल प्रधान नवीन गुप्ता सहित कई कारोबारी थाने पहुंचे और इस मामले पर पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. नवीन गुप्ता ने कहा कि इस तरह खुलेआम व्यापारी पर हमला होने से व्यपारियों में डर पैदा हो गया है. इसलिए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.