सरकाघाट: बलद्वाड़ा पंचायत के तहत आने वाले खनोट गांव में लोगों को 20 दिनों से पानी की बूंद बंद को तरसना पड़ रहा है. यहां पर लोगों को करीब 20 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है. आलम यह है कि लोग पानी के लिए रोजाना भटक रहे हैं. दूर दूर बावड़ियों और हैंडपंप से पानी सिर पर उठाकर ढो रहे हैं.
इन स्रोतों पर भी भीड़ अधिक होने के कारण पानी का गुजारा नहीं हो पा रहा है. गांव के अार्थिक रूप से संपन्न कुछ लोग पानी के टैंकर ला रहे हैं, लेकिन गरीबों को पानी मिलने में दिक्कत हो रही है, जिसके कारण लोगों को विभाग के प्रति भारी रोष है.
लोगों का कहना है कि अब तक वह विभाग को कई बार शिकायत लिखित और मौखिक रूप से कर चुके हैं, लेकिन विभाग अब तक उन्हें पानी उपलब्ध नहीं करवा पाया है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या आज की नहीं बल्कि कई दिन पुरानी है, क्योंकि पानी के स्त्रोत से आने वाले मेल पाइप कई स्थानों से टूटी फूटी है. इससे पानी लीक होने के कारण प्रर्याप्त रूप से लोगों के नलों तक नहीं पहुंच पाता है. आज तक इस पाइप को बदला नहीं गया है. इसके चलते यह समस्या हर बार अधिक भयंकर होती जा रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि समस्या के बारे में विभाग के कर्मचारियों से पूछने पर संतोष जनक उत्तर नहीं मिलता है. ग्रामीणों ने 1100 पर भी समस्या बताई, लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने विभाग को चेताया कि शीघ्र उन्हें पानी न मिलने पर वह विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे.
उधर, इस बारे में एसडीओ हंसराज कौशल ने कहा कि इतने दिनों से पानी की आपूर्ति न होने पर कर्मचारियों से जल्द ही इस बारे में जवाब तलब किया जाएगा.