मंडी: जिला मंडी के बल्ह में बनने वाले सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रॉजेक्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पूर्ण समर्थन देने को लेकर रविवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बल्ह एयरपोर्ट समर्थन समिति के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों और युवाओं ने कंसा चौक ग्राउंड में इस निर्माण कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की घोषणा की.
इस मौके पर राकेश वालिया निवासी कंसा चौक, बलदेव सैनी व मेधराज सैनी निवासी सीहन, मूलराज गर्ग निवासी घट्टा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बल्ह घाटी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा कि बल्ह क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने को लेकर सभी किसानों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र की प्रगति के लिए साथ चलना पड़ेगा. हवाई अड्डे का विरोध करने वालों को सोचना चाहिए कि वह किस का विरोध कर रहे हैं. इस समय हमारी मांग हवाई अड्डे के निर्माण में विस्थापित होने वाले किसानों के रोजगार, मुआवजा और जगह के मूल्य आदि को लेकर होनी चाहिए.
किसानों ने हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर विरोध करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठें. विरोधियों की झूठी और निराधार मांगों को लेकर बल्ह के किसानों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले यह लोग वही हैं जिन्होंने नेरचौक में मेडिकल कॉलेज, कमांद में आईआईटी आदि का विरोध किया था.
किसानों ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को बरगलाने वाली संघर्ष समिति के पास सरकार द्वारा सर्कल रेट जारी करने से पहले ही कैसे एयरपोर्ट को लेकर सर्कल रेट जारी कर दिए. बल्ह घाटी में एयरपोर्ट बनने से जंजैहली समेत दूसरे टूरिस्ट स्पॉट की पूरे देश में नई विकसित छवि बनेगी.
एयरपोर्ट निर्माण से क्षेत्र में नेशनल व इंटरनेशनल टूरिस्ट आएंगे और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं अन्य दार्शनिक स्थानों में लोगों के रोजगार में इजाफा होगा. बल्ह एयरपोर्ट से जंजैहली वैली को भी सीधा लाभ पहुंचेगा. क्षेत्र के किसानों और युवाओं ने कहा कि अब विकास से कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को विकास चाहिए और विकास होकर रहेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ मंडी इकाई की बैठक, पुरानी पेंशन बहाली की हुई मांग