करसोग: उपमंडल करसोग में गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही पानी की समस्या पेश आ रही है. पानी की किल्लत को देखते हुए कुछ लोगों ने पेयजल योजनाओं से ही अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ने शुरू कर दिए हैं. ऐसी ही एक शिकायत लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत खादरा के लोग जल शक्ति विभाग के एसडीओ के पास पहुंचे और अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की. यही नहीं लोगों ने इसकी शिकायत थाना करसोग में भी दी है.
एसडीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल
समाज सेवी गोपाल कृष्ण की अध्यक्षता में एसडीओ से मिले प्रतिनिधिमंडल ने विभाग को अवगत करवाया की महासू-मकनेरी-शिलह पेयजल स्त्रोत बडौना के पीछे से कुछ परिवारों ने एलकाथिन की पाइप से पानी की लाइन को जोड़ दिया है. इस पेयजल योजना से खादरा पंचायत के महासू, मकनेरी, शिलह, थारली व छूडु के करीब 120 परीवारों को पानी की सप्लाई दी जाती है. ये योजना 1967 में तैयार की गई थी. ऐसे में इस योजना से अवैध तरीके से पानी की निकासी पर संकट पैदा हो गया है.
लोगों का कहना है कुछ परिवारों ने करीब दो महीने पहले अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ा है. उसके बाद से क्षेत्र में पेयजल संकट पैदा हो गया है. इसको देखते हुए लोगों ने तुरन्त प्रभाव से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
स्पॉट पर जाकर लोगों की समस्या का करेगा समाधान
जल शक्ति विभाग करसोग सब डिवीजन के एसडीओ दत्तराम का कहना है कि स्पॉट पर जाकर लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. विभाग ने भी इस बारे में जांच किए जाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:'CM जयराम खुद को कहते हैं मिस्त्री का बेटा' लेकिन कर्मचारियों की मांग को कर रहे दरकिनार : देवी लाल