धर्मपुर-मंडी: जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल में सिविल कोर्ट की शाखा न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को कोर्ट सम्बधी कार्य निपटाने के लिए करीब 50 से 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इतना ही नहीं जब पुलिस किसी अपराधी या अन्य मामलों से जुड़े व्यक्ति को पकड़ती है तो उसे भी सरकाघाट कोर्ट जाकर पेश करना पड़ता है.
मुख्यमंत्री से गुहार
क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ठाकुर और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग उठाई है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सिविल कोर्ट धर्मपुर में खोला जाये. ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि धर्मपुर के संधोल से सरकाघाट की दूरी 65 किलोमीटर, स्योह से 45 किलोमीटर, कुम्हारडा से 50 किलोमीटर, धर्मपुर से 25 किलोमीटर है. ऐसे में कोर्ट दूर होने के कारण उनका समय और पैसा दोना बर्बाद होता है साथ ही कोर्ट जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कोर्ट दूर होने से समय और पैसे की बर्बादी
स्थानीय लोगों ने जलशक्ति मंत्री और मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की गुहार लगाई है ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके. उनका कहना है कि कोर्ट नजदीक नहीं होने से आए दिन लोगों को परेशानी हो रही है ऐसे में सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द संज्ञान लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन स्पेशल: विदेशी मेम का अमर प्रेम, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार