ETV Bharat / state

पूर्व CM वीरभद्र सिंह के निधन पर पंडित सुखराम ने प्रकट की अपनी संवेदना, बोले: एक स्वर्णिम युग का अंत

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 4:34 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल की राजनीति में प्रमुख स्थान रखते थे और बहुत ही सरल सहनशीलता रखने वाले नेता रहे हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन से राजनीति में एक स्वर्णिम युग का अंत हुआ है.

former CM Virbhadra Singh news, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह न्यूज
फोटो.

मंडी: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभद्र सिंह का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझने के बाद गुरुवार सुबह 3:40 आईजीएमसी शिमला में उन्होंने आखिरी सांस ली.

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल की राजनीति में प्रमुख स्थान रखते थे और बहुत ही सरल सहनशीलता रखने वाले नेता रहे हैं.

'एक स्वर्णिम युग का अंत'

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन से राजनीति में एक स्वर्णिम युग का अंत हुआ है. उनकी क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. उन्होंने परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

वीडियो.

2 मिनट का मौन भी रखा

वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गांधी भवन मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

ये भी पढ़ें- जन-जन के प्यार की पूंजी समेट अनंत सफर पर निकले राजनीति के राजा, यूं ही नहीं कोई हो जाता है वीरभद्र सिंह

मंडी: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभद्र सिंह का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लंबी बीमारी से जूझने के बाद गुरुवार सुबह 3:40 आईजीएमसी शिमला में उन्होंने आखिरी सांस ली.

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल की राजनीति में प्रमुख स्थान रखते थे और बहुत ही सरल सहनशीलता रखने वाले नेता रहे हैं.

'एक स्वर्णिम युग का अंत'

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन से राजनीति में एक स्वर्णिम युग का अंत हुआ है. उनकी क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता. उन्होंने परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

वीडियो.

2 मिनट का मौन भी रखा

वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गांधी भवन मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

ये भी पढ़ें- जन-जन के प्यार की पूंजी समेट अनंत सफर पर निकले राजनीति के राजा, यूं ही नहीं कोई हो जाता है वीरभद्र सिंह

Last Updated : Jul 8, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.