ETV Bharat / state

भाजपा के समय खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने वाली सरकार का नेता खुद हुआ डिनोटिफाई- जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चुटकी ली. वहीं, प्रदेश की सुक्खू सरकार को भी घेरा. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस सरकार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.
कांग्रेस सरकार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:10 PM IST

कांग्रेस सरकार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.

मंडी: शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान बालीचोकी में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो जाने को लेकर बेवजह भाजपा को कोसने में लगी है. उनके खिलाफ सात मुकदमे अदालत में चल रहे हैं जिसमें एक ये भी था. उनको समझ लेना चाहिए कि जब आप सार्वजनिक मंच से कोई बात कह रहे हैं तो उसको सोच समझ कर बोलें. आमतौर पर वे ऐसी अनर्गल और बेतुकी बातें करते हैं जो उनके लिए शोभा नहीं देती है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर.

उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा को कोसने के बजाय वे अपने आचरण को सुधारें. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे यहां भी हिमाचल में एक नई सरकार बनी है जो हमारी सरकार में खुले सैकड़ों संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर तुली है और अब उनका ही एक बड़ा नेता डिनोटिफाई हो गया है. कांग्रेस सरकार की करनी और कथनी में आज आमजन को भी साफ फर्क नजर आ रहा है. इस सरकार ने जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाना तो दूर बल्कि सुविधाएं छिनने का काम किया है. उन्होंने चेताया कि कांग्रेस सरकार को जनता से किए हर वायदे को पूरा करना होगा, अन्यथा हम हर मंच से आवाज बुलंद करते रहेंगे.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को घेरा.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को घेरा.

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता किसी राजनीतिक प्रेरणा से समाप्त नहीं की गई है. यदि यह निर्णय सामने आया है तो कोर्ट के आदेशों और संविधान की पालना के अनुरूप आया है, लेकिन बीते कल जो विधानसभा परिसर में हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. जब प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री जोकि संवैधानिक पदों पर रहकर विधानसभा का बहिष्कार करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बाहर निकल गए. यह सरकार के संवैधानिक पदों पर बैठे प्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है. जनता पहले ही सड़कों पर उतर चुकी है और आने वाले दिनों में ये रोष और देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही BJP, विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत: CM सुक्खू

कांग्रेस सरकार पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.

मंडी: शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान बालीचोकी में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो जाने को लेकर बेवजह भाजपा को कोसने में लगी है. उनके खिलाफ सात मुकदमे अदालत में चल रहे हैं जिसमें एक ये भी था. उनको समझ लेना चाहिए कि जब आप सार्वजनिक मंच से कोई बात कह रहे हैं तो उसको सोच समझ कर बोलें. आमतौर पर वे ऐसी अनर्गल और बेतुकी बातें करते हैं जो उनके लिए शोभा नहीं देती है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर.

उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा को कोसने के बजाय वे अपने आचरण को सुधारें. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे यहां भी हिमाचल में एक नई सरकार बनी है जो हमारी सरकार में खुले सैकड़ों संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर तुली है और अब उनका ही एक बड़ा नेता डिनोटिफाई हो गया है. कांग्रेस सरकार की करनी और कथनी में आज आमजन को भी साफ फर्क नजर आ रहा है. इस सरकार ने जनता को सुविधाएं उपलब्ध करवाना तो दूर बल्कि सुविधाएं छिनने का काम किया है. उन्होंने चेताया कि कांग्रेस सरकार को जनता से किए हर वायदे को पूरा करना होगा, अन्यथा हम हर मंच से आवाज बुलंद करते रहेंगे.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को घेरा.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को घेरा.

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता किसी राजनीतिक प्रेरणा से समाप्त नहीं की गई है. यदि यह निर्णय सामने आया है तो कोर्ट के आदेशों और संविधान की पालना के अनुरूप आया है, लेकिन बीते कल जो विधानसभा परिसर में हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. जब प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री जोकि संवैधानिक पदों पर रहकर विधानसभा का बहिष्कार करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बाहर निकल गए. यह सरकार के संवैधानिक पदों पर बैठे प्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है. जनता पहले ही सड़कों पर उतर चुकी है और आने वाले दिनों में ये रोष और देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही BJP, विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत: CM सुक्खू

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.