ETV Bharat / state

KYC के बहाने ठगी, खाते से उड़ा लिए 3 लाख रुपये - mandi news

मंडी में केवाईसी के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. शातिर ने व्यक्ति के बैंक खाते से 3 लाख 30 हजार की राशि उड़ा ली.

online fraud case in mandi
मंडी में ठगी का मामला
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 4:59 PM IST

मंडी: हिमाचल में डिजीटल फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला मंडी में केवाईसी के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. केवाईसी से जुड़ी जानकारी मांगने पर शातिर ने व्यक्ति के बैंक खाते से 3 लाख 30 हजार की राशि उड़ा ली. जिला के बल्ह थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बल्ह उपमंडल के बग्गी गांव निवासी शोभाराम के साथ पिछले मंगलवार को ठगी का मामला पेश आया था. ठगी के शिकार शोभाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ठगबाज ने बैंक मैनेजर बनकर उससे फोन पर बात की और केवाईसी न होने पर खाता बंद हो जाने की बात कही.

वीडियो.

जिस वजह से शोभाराम ठगबाज की बातों में आ गया और जो जानकारी शातिर मांगता गया शोभाराम ने वह सारी जानकारी शेयर कर दी. इतना ही नहीं मोबाइल पर आया ओटीपी भी बता दिया. इसके बाद शोभाराम को मैसेज आया कि उसके बचत खाते से 3 लाख 30 हजार की धनराशि निकाल दी गई है. शोभाराम जब बैंक में जांच के लिए पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद शोभाराम ने तुरंत पुलिस थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवा दी.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच की जा रही है. साथ ही एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह शातिरों के झांसे में न आएं और कभी भी मोबाइल पर किसी भी अनजान शख्स के साथ अपने बैंक खातों की जानकारी सांझा न करें. वहीं, मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को कभी किसी के साथ शेयर न करें.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

मंडी: हिमाचल में डिजीटल फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला मंडी में केवाईसी के नाम पर एक व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. केवाईसी से जुड़ी जानकारी मांगने पर शातिर ने व्यक्ति के बैंक खाते से 3 लाख 30 हजार की राशि उड़ा ली. जिला के बल्ह थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बल्ह उपमंडल के बग्गी गांव निवासी शोभाराम के साथ पिछले मंगलवार को ठगी का मामला पेश आया था. ठगी के शिकार शोभाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ठगबाज ने बैंक मैनेजर बनकर उससे फोन पर बात की और केवाईसी न होने पर खाता बंद हो जाने की बात कही.

वीडियो.

जिस वजह से शोभाराम ठगबाज की बातों में आ गया और जो जानकारी शातिर मांगता गया शोभाराम ने वह सारी जानकारी शेयर कर दी. इतना ही नहीं मोबाइल पर आया ओटीपी भी बता दिया. इसके बाद शोभाराम को मैसेज आया कि उसके बचत खाते से 3 लाख 30 हजार की धनराशि निकाल दी गई है. शोभाराम जब बैंक में जांच के लिए पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद शोभाराम ने तुरंत पुलिस थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवा दी.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच की जा रही है. साथ ही एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वह शातिरों के झांसे में न आएं और कभी भी मोबाइल पर किसी भी अनजान शख्स के साथ अपने बैंक खातों की जानकारी सांझा न करें. वहीं, मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को कभी किसी के साथ शेयर न करें.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.