ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद सरकारी शिक्षक का हौसला बुलंद, ऑनलाइन शिक्षा देकर पेश कर रहे मिसाल - cronavirus in himachal pradesh

कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है, लेकिन छोटी काशी मंडी में एक सरकारी शिक्षक के हौसले बुलंद हैं. विजय कुमार कौंडल ने इस कठिन डगर पर शिक्षा की अलख कमजोर न हो. इसके लिए नई कवायद शुरू कर नौनिहालों को ऑनलाइन शिक्षा देकर शिक्षित कर रहे हैं.

Online education due to government educated corona in Mandi
मंडी से ऑनलाइन शिक्षा देकर जगा रहा अलख
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 1:32 PM IST

मंडी: मंडी: कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. स्कूल-कॉलेज में ताले लगे हैं. ऐसे में सरकाघाट से ताल्लुक रखने वाले सरकारी शिक्षक विजय कुमार कौंडल ने शिक्षा की लौ को बरकरार रखने के लिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है.

विजय कुमार इन दिनों हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बोह में बतौर बायोलॉजी प्रवक्ता कार्यरत हैं. उन्होंने अपना एक यू-ट्यूब चैनल बनाया है. जिसमें पढ़ाई के वीडियो अपलोड करके बच्चों को घर पर पढ़ाई करने का मौका दे रहे हैं. बकौल विजय उनके इस प्रयास को हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने भी सराहा है और ’स्वयं सिद्धम’ कार्यक्रम के तहत आरएमएसए की वेबसाइट पर भी इन वीडियो को अपलोड किया गया. बच्चे उस वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

विजय कुमार मानते हैं कि प्रदेश के बाकी शिक्षकों से भी विपदा की इस घड़ी में बच्चों की पढ़ाई के लिए आगे आना चाहिए. उनका मानना है कि यदि इस समय बच्चों को घर पर बेकार नहीं बैठने देंगे और उन्हें पढ़ाते रहेंगे तभी बेहतर कल की उम्मीद भी कर सकते हैं. इसलिए सभी को जिस तरह से मौका मिले उस हिसाब से शिक्षा के लिए कुछ-न कुछ करना चाहिए. छात्र शिक्षित होंगे तो देश हमेशा प्रगति की राह पर अव्वल रहेगा.

विजय कुमार ने निस्वार्थ भाव से शिक्षा के कार्य को इस दौर में जारी रखने की जो कवायद शुरू की है. वह काबिल-ए-तारीफ है. शिक्षा जगत हो या फिर मंडी से लेकर हमीरपुर सभी जगह विजय की पहल को स्वीकार कर सराहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

मंडी: मंडी: कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. स्कूल-कॉलेज में ताले लगे हैं. ऐसे में सरकाघाट से ताल्लुक रखने वाले सरकारी शिक्षक विजय कुमार कौंडल ने शिक्षा की लौ को बरकरार रखने के लिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है.

विजय कुमार इन दिनों हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बोह में बतौर बायोलॉजी प्रवक्ता कार्यरत हैं. उन्होंने अपना एक यू-ट्यूब चैनल बनाया है. जिसमें पढ़ाई के वीडियो अपलोड करके बच्चों को घर पर पढ़ाई करने का मौका दे रहे हैं. बकौल विजय उनके इस प्रयास को हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने भी सराहा है और ’स्वयं सिद्धम’ कार्यक्रम के तहत आरएमएसए की वेबसाइट पर भी इन वीडियो को अपलोड किया गया. बच्चे उस वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

विजय कुमार मानते हैं कि प्रदेश के बाकी शिक्षकों से भी विपदा की इस घड़ी में बच्चों की पढ़ाई के लिए आगे आना चाहिए. उनका मानना है कि यदि इस समय बच्चों को घर पर बेकार नहीं बैठने देंगे और उन्हें पढ़ाते रहेंगे तभी बेहतर कल की उम्मीद भी कर सकते हैं. इसलिए सभी को जिस तरह से मौका मिले उस हिसाब से शिक्षा के लिए कुछ-न कुछ करना चाहिए. छात्र शिक्षित होंगे तो देश हमेशा प्रगति की राह पर अव्वल रहेगा.

विजय कुमार ने निस्वार्थ भाव से शिक्षा के कार्य को इस दौर में जारी रखने की जो कवायद शुरू की है. वह काबिल-ए-तारीफ है. शिक्षा जगत हो या फिर मंडी से लेकर हमीरपुर सभी जगह विजय की पहल को स्वीकार कर सराहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.