मंडी : पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत डडोल गांव में 70 वर्षीय व्यक्ति की हीटर की करंट की चपेट (one person died in sundernagar) में आने से मौत हो गई है. पोस्टमार्टम करवाकर शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार दिलाराम (70 वर्ष) मंगलवार को रात के समय खाना खाकर कमरे में हीटर लगाकर सो रहा था. इस दौरान रात के समय वह करंट की चपेट में आ गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी (mandi dc on death case) ने बताया कि फौरी राहत के तौर पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद दी गई है.
सुंदरनगर में लड़की लापता: वहीं, एक अन्य मामला उपमंडल सुंदरनगर के जुगाहण क्षेत्र का है. यहां 19 वर्षीय लड़की के लापता (girl missing in mandi) होने का मामला सामने आया है. परिजनों के शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.
पुलिस को दी शिकायत में पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि शिवानी मंगलवार सुबह घर से मंडी कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी. बेटी को परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हर जगह ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (dsp sundernagar on missing case)ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म