सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नशे का (Heroin recovered in Mandi )कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा .पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी नशे कारोबारी नशे का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे .ताजा मामले में मंडी जिले की पुलिस एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 34.03 ग्राम हेरोइन बरामद करने में (Heroin seized in Sundernagar)सफलता हासिल की. वहीं ,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एसआईयू मंडी की टीम पुंघ नाके पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 34.03 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. आरोपी की पहचान समर्थ शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम लाल निवासी जरल कॉलोनी पंडोह डाकघर पंडोह तहसील सदर जिला मंडी के तौर पर हुई. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 34.03 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 12 लाख लोगों का सहारा है बागवानी, 80 फीसदी शिमला जिले में होता है सेब का उत्पादन