नाचन/मंडी: प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मगर पाधरू में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नाचन विधायक विनोद कुमार ने की. विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक कर रही है, जिससे प्रदेश को जैविक खेती की ओर लाया जा सके.
विधायक ने किसानों से आह्वान किया कि वह रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि जिला में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत जिला में करीब 15000 किसान प्राकृतिक खेती को अपना रहे हैं और मार्च 2021 तक 20 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा. उन्होंने शिविर में आए करीब 100 किसानों को मटर और मसूर के बीज वितरित किए.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा ब्रह्म दास जसवाल ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं. उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया. विषयवाद विशेषज्ञ हितेन्द्र ठाकुर ने भी किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
पढ़ें: 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा राजगढ़ में मटर, किसानों के खिले चहरे