ETV Bharat / state

मंडी के गुम्मा में सामने आया कोरोना का मामला, वार्ड नंबर-5 कंटेनमेंट जोन घोषित

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के गुम्मा क्षेत्र में 26 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह महिला पेशे से स्टाफ नर्स है और 28 जून को नोएडा से अपने घर पहुंची थी. एक जुलाई को इसका कोविड 19 से संबंधित सैंपल लिया गया था. जिसमें यह पाजिटिव पाई गई ‌थी.

joginder nagar
joginder nagar
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:11 PM IST

मंडी: जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के गुम्मा क्षेत्र में 26 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह महिला पेशे से स्टाफ नर्स है और 28 जून को नोएडा से अपने घर पहुंची थी. एक जुलाई को इसका कोविड 19 से संबंधित सैंपल लिया गया था. जिसमें यह पाजिटिव पाई गई ‌थी.

महिला 27 जून को दिल्ली के नोयडा से टैक्सी के माध्यम से अपने गांव गुम्मा पहुंची थी और साथ ही वह होम क्वारंटाइन हो गई थी. अब प्रशासन उसके कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को भी खंगाल रही है.

रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद गुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर पांच जनवान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा पांच वार्ड को बफर जोन में बांटा गया है.

जिसमें गुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर एक खरसा, वार्ड नम्बर दो गुम्मा एक, वार्ड नम्बर तीन गुम्मा दो, वार्ड नम्बर चार गुम्मा तीन और ग्राम पंचायत कधार का वार्ड नंबर तीन कधार शामिल है.

एसडीएम अमित मेहरा ने कहा कि इन क्षेत्रों में सख्ती से नियमों का पालन करवाया जाएगा और यदि कोई पालन करता नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

अब इन क्षेत्रों लोगों की जरूरतों को घर द्वार आवश्यक सामाग्री पहुंचाने के लिए वालंटियर की टीमों का गठन कर दिया गया है. जिनके माध्यम से लोगों को आवश्यक सामग्री घर द्वार पहुंचाई जाएगी. वहीं, इलाके में दुकानें बंद रहेंगी और यातयात भी बाधित रहेगा.

पढ़ें: तंबुओं के नीचे होता है 150 करोड़ का कारोबार, 22 सालों से नहीं बदली सब्जी मंडी की दशा

मंडी: जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के गुम्मा क्षेत्र में 26 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह महिला पेशे से स्टाफ नर्स है और 28 जून को नोएडा से अपने घर पहुंची थी. एक जुलाई को इसका कोविड 19 से संबंधित सैंपल लिया गया था. जिसमें यह पाजिटिव पाई गई ‌थी.

महिला 27 जून को दिल्ली के नोयडा से टैक्सी के माध्यम से अपने गांव गुम्मा पहुंची थी और साथ ही वह होम क्वारंटाइन हो गई थी. अब प्रशासन उसके कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को भी खंगाल रही है.

रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद गुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर पांच जनवान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा पांच वार्ड को बफर जोन में बांटा गया है.

जिसमें गुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर एक खरसा, वार्ड नम्बर दो गुम्मा एक, वार्ड नम्बर तीन गुम्मा दो, वार्ड नम्बर चार गुम्मा तीन और ग्राम पंचायत कधार का वार्ड नंबर तीन कधार शामिल है.

एसडीएम अमित मेहरा ने कहा कि इन क्षेत्रों में सख्ती से नियमों का पालन करवाया जाएगा और यदि कोई पालन करता नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

अब इन क्षेत्रों लोगों की जरूरतों को घर द्वार आवश्यक सामाग्री पहुंचाने के लिए वालंटियर की टीमों का गठन कर दिया गया है. जिनके माध्यम से लोगों को आवश्यक सामग्री घर द्वार पहुंचाई जाएगी. वहीं, इलाके में दुकानें बंद रहेंगी और यातयात भी बाधित रहेगा.

पढ़ें: तंबुओं के नीचे होता है 150 करोड़ का कारोबार, 22 सालों से नहीं बदली सब्जी मंडी की दशा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.