ETV Bharat / state

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वृद्ध की मौत, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर परिजनों को सौंपा जाएगा शव - वृद्ध की मौत

मे‌डिकल कॉलेज नेरचौक में टीबी की बीमारी से ग्रस्त वृद्ध की मौत हो गई है. शव को शवगृह में रखा गया है. सैंपल निगेटिव आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा. कोविड अस्पताल नेरचौक के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया वृद्ध को शुक्रवार को भर्ती किया गया था.

Nerchowk Medical College
नेरचौक मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 5:46 PM IST

मंडी: मे‌डिकल कॉलेज नेरचौक में टीबी की बीमारी से ग्रस्त वृद्ध की मौत हो गई है. खांसी, सीने में दर्द और हल्का बुखार होने पर बल्ह घाटी के राजगढ़ निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है.

कोविड-19 के लक्षण होने के चलते रोगी के भर्ती होते ही कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. शव को शवगृह में रखा गया है. सैंपल निगेटिव आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा. कोविड अस्पताल नेरचौक के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वृद्ध को शुक्रवार को भर्ती किया गया था. उसी समय उनके कोरोना सैंपल भी ले लिए गए थे.

रिपोर्ट न‌ेगेटिव आने के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि मंडी जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 20 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10 एक्टिव केस हैं. आठ कोरोना मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया है और दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 393 पहुंच गया है. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 199 हो गई है. साथ ही 185 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं.

प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव लोगों में ज्यादातर ऐसे लोग आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण ही नहीं है और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

मंडी: मे‌डिकल कॉलेज नेरचौक में टीबी की बीमारी से ग्रस्त वृद्ध की मौत हो गई है. खांसी, सीने में दर्द और हल्का बुखार होने पर बल्ह घाटी के राजगढ़ निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है.

कोविड-19 के लक्षण होने के चलते रोगी के भर्ती होते ही कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. शव को शवगृह में रखा गया है. सैंपल निगेटिव आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा. कोविड अस्पताल नेरचौक के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वृद्ध को शुक्रवार को भर्ती किया गया था. उसी समय उनके कोरोना सैंपल भी ले लिए गए थे.

रिपोर्ट न‌ेगेटिव आने के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि मंडी जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 20 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10 एक्टिव केस हैं. आठ कोरोना मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया है और दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 393 पहुंच गया है. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 199 हो गई है. साथ ही 185 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं.

प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव लोगों में ज्यादातर ऐसे लोग आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण ही नहीं है और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.