ETV Bharat / state

मंडी में एक हफ्ते से नहीं आया कोरोना का नया मामला, 20 दिनों में बाहरी राज्यों से लौटे 7546 लोग - Deputy Commissioner Rigveda Thakur

मंडी में जो व्यक्ति रेड जोन क्षेत्र से आए हैं, उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है, जबकि ग्रीन जोन से आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.

mandi
मंडी में एक हफ्ते से नहीं आया कोरोना का नया मामला
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:30 AM IST

मंडी: जिला में एक सप्ताह से कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, जबकि बाहरी राज्यों से मंडी जिला में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. जिला में 25 अप्रैल से 15 मई तक 7546 लोग बाहरी राज्यों से आए हैं.

सभी को नियमानुसार क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 195 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन और अन्य होम क्वारंटाइन में हैं. पिछले तीन हफ्तों में बाहरी राज्यों से मंडी जिला लौटे 7546 लोगों में से 1328 ने 14 दिन की अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है. ये सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. इनको एहतियातन क्वारंटाइन में रखा गया था.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में यह तय किया गया है कि जो भी लोग होम क्वारंटाइन में हैं, उनके घर में रह रहे सदस्य भी 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहेंगे. उनके घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंधित है. इस दौरान संबंधित पंचायत प्रतिनिधि, आस-पड़ोस व प्रशासन उनकी जरूरतों का ख्याल रख रहे हैं.

वीडियो.

उन्हें होम डिलीवरी सेवा के जरिए जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है. जिला में इसे लेकर लोगाों से अच्छा सहयेाग मिल रहा है. बता दें कि जिला में जो व्यक्ति रेड जोन क्षेत्र से आए हैं, उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है, जबकि ग्रीन जोन से आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

मंडी: जिला में एक सप्ताह से कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, जबकि बाहरी राज्यों से मंडी जिला में लोगों के आने का सिलसिला जारी है. जिला में 25 अप्रैल से 15 मई तक 7546 लोग बाहरी राज्यों से आए हैं.

सभी को नियमानुसार क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 195 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन और अन्य होम क्वारंटाइन में हैं. पिछले तीन हफ्तों में बाहरी राज्यों से मंडी जिला लौटे 7546 लोगों में से 1328 ने 14 दिन की अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है. ये सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. इनको एहतियातन क्वारंटाइन में रखा गया था.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में यह तय किया गया है कि जो भी लोग होम क्वारंटाइन में हैं, उनके घर में रह रहे सदस्य भी 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहेंगे. उनके घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंधित है. इस दौरान संबंधित पंचायत प्रतिनिधि, आस-पड़ोस व प्रशासन उनकी जरूरतों का ख्याल रख रहे हैं.

वीडियो.

उन्हें होम डिलीवरी सेवा के जरिए जरूरी सामान की आपूर्ति की जा रही है. जिला में इसे लेकर लोगाों से अच्छा सहयेाग मिल रहा है. बता दें कि जिला में जो व्यक्ति रेड जोन क्षेत्र से आए हैं, उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है, जबकि ग्रीन जोन से आए लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.