मंडी: जिला मंडी में जारी लड़कों की 39वीं और लड़कियों की 22वीं राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई. प्रदेश में पहली बार आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की झोली में सिर्फ एक मेडल आया जबकि अधिकतर मेडल हरियाणा की झोली में गए.
92 किलो भार फ्री स्टाइल में बिलासपुर जिला के घुमारवीं निवासी अजय ने सिल्वर मेडल हासिल किया. प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से आए 1050 पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया. इनमें से 120 पहलवानों का चयन अंतरराष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है. इस कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा.
इस राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रूपए देने की घोषणा की. महेंद्र सिंह ठाकुर ने देश भर से आए पहलवानों से हिमाचल प्रदेश की वादियां घूमकर जाने का आह्वान भी किया.
समारोह के अंत में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विजेता और उपविजेता पहलवानों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल 2020-21: बजट को लेकर मंडी के लोगों की प्रतिक्रियाएं