ETV Bharat / state

कारगिल हीरो खुशाल ठाकुर का सम्मान, मंडी में एनसीसी कॉम्प्लेक्स का बदला नाम - NCC Battalion Complex to Khushal NCC Complex

मंडी में हिमाचल प्रदेश एनसीसी आर्मी बटालियन परिसर का नाम बदलकर खुशाल एनसीसी कॉम्प्लेक्स कर दिया गया है. इस दौरान कारगिल हीरो रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी ने उनके जीवन में एक नया अध्याय प्रारंभ किया और उन्होंने भारतीय सेना में बतौर अधिकारी ज्वाइन किया.

खुशाल ठाकुर
खुशाल ठाकुर
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:35 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश एनसीसी आर्मी बटालियन (Himachal Pradesh NCC Army Battalion) ने एनसीसी कॉम्प्लेक्स (NCC Battalion Complex to Khushal NCC Complex) का नाम बदलकर खुशाल एनसीसी कॉम्प्लेक्स (NCC Battalion Complex to Khushal NCC Complex) कर दिया है. हिमाचल प्रदेश एनसीसी आर्मी बटालियन ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनोनयन समारोह का आयोजन किया. समारोह में कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. इस अवसर पर खुशाल ठाकुर को एनसीसी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) दिया गया.

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वाईपी शर्मा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. उन्होंने कहा एनसीसी बटालियन परिसर का नाम खुशाल एनसीसी कॉम्प्लेक्स रखना सदैव प्रेरणा देता रहेगा. रिटायर्ड ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर ने कहा कि एनसीसी का उनके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. एनसीसी ने उनके जीवन में एक नया अध्याय प्रारंभ किया और उन्होंने भारतीय सेना में बतौर अधिकारी ज्वाइन किया.

खुशाल ठाकुर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि युद्ध में अनुशासन सहयोग व टीम भावना की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है‌. इस अवसर पर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर, ग्रुप कमांडर एनसीसी हिमाचल प्रदेश, ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुज लूथरा, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आकाश, मेजर खेम सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि, हिमाचल प्रदेश बटालियन मंडी के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों के मुखिया व एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, मेजर चेतन सिंह, लेफ्टिनेंट स्मृति व एक हिमाचल प्रदेश एनसीसी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू से फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन विशेष रूप से उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Apple State Himachal: सीएम जयराम सहित कई मंत्री और अफसर हैं बागवान

मंडी: हिमाचल प्रदेश एनसीसी आर्मी बटालियन (Himachal Pradesh NCC Army Battalion) ने एनसीसी कॉम्प्लेक्स (NCC Battalion Complex to Khushal NCC Complex) का नाम बदलकर खुशाल एनसीसी कॉम्प्लेक्स (NCC Battalion Complex to Khushal NCC Complex) कर दिया है. हिमाचल प्रदेश एनसीसी आर्मी बटालियन ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनोनयन समारोह का आयोजन किया. समारोह में कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. इस अवसर पर खुशाल ठाकुर को एनसीसी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) दिया गया.

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वाईपी शर्मा ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. उन्होंने कहा एनसीसी बटालियन परिसर का नाम खुशाल एनसीसी कॉम्प्लेक्स रखना सदैव प्रेरणा देता रहेगा. रिटायर्ड ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर ने कहा कि एनसीसी का उनके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. एनसीसी ने उनके जीवन में एक नया अध्याय प्रारंभ किया और उन्होंने भारतीय सेना में बतौर अधिकारी ज्वाइन किया.

खुशाल ठाकुर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि युद्ध में अनुशासन सहयोग व टीम भावना की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है‌. इस अवसर पर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर, ग्रुप कमांडर एनसीसी हिमाचल प्रदेश, ब्रिगेडियर मनोज खंडूरी, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुज लूथरा, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आकाश, मेजर खेम सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि, हिमाचल प्रदेश बटालियन मंडी के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों के मुखिया व एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, मेजर चेतन सिंह, लेफ्टिनेंट स्मृति व एक हिमाचल प्रदेश एनसीसी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू से फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन विशेष रूप से उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Apple State Himachal: सीएम जयराम सहित कई मंत्री और अफसर हैं बागवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.