मंडी: नगर निगम मंडी में अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों और अपनी दुकानों के बाहर सामान सजाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा. इसे लेकर नगर निगम ने अभियान तेज कर दिया. जिसके तहत शहर में नगर निगम के द्वारा अनाधिकृत रेहड़ी फहड़ी वालों और अपनी दुकानों के बाहर पैदल रास्ते में सामान सजाने वालों को माइक के माध्यम से सूचना दी जा रही है. इसके बाद निगम ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी और ऐसे दुकानदारों के सामान को भी निगम द्वारा जब्त कर दिया जाएगा. (Municipal Corporation Mandi ) (encroachment in Mandi city)
नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि फिलहाल नगर निगम के कर्मचारी शहर में माइक लेकर दुकानों से बाहर सामान न रखने व अनाधिकृत जगह पर रेहड़ियां न लगाने की अपील कर रहे हैं, अगर उसके बावजूद भी लोग नहीं मानते हैं तो फिर नगर निगम ऐसे रेहड़ी धारकों का सामान जब्त कर सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई है. (Municipal Corporation Mandi Commissioner HS Rana)
एचएस राणा ने बताया कि शहर के लोगों की शिकायतों के चलते अब आने वाले समय में ऐसे दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. नगर निगम मंडी के कर्मचारियों ने शहर के चौहट्टा, सेरी मंच, आईटीआई पुल में माइक के माध्यम से आगाह कर दिया है और फुटपाथों व अनाधिकृत जगहों पर अपना सामान सजाए लोगों को आदेशों का पालन करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: क्या अब मंडी में स्थाई रैन बसेरा बनेगा? 2015 में कांग्रेस ने रखी थी आधारशिला