करसोग: हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री प्रसिद्ध श्री मूल माहुंनाग में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा और गायत्री यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर करसोग पहुंचे. जहां मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को कथा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंडी जिले के करसोग के तहत प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन माहुंनाग में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के पास विश्राम गृह बनेगा. उपमंडल के अंतर्गत जल शक्ति विभाग का ये पहला रेस्ट हाउस होगा.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मूल माहूंनाग मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा. जिसके लिए आवश्यकता अनुसार बजट उपलब्ध करवाया जाएगा. ताकि लोगों की उम्मीद के अनुसार मंदिर को नया स्वरुप प्रदान किया जा सके. उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर माहूंनाग में जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि विश्राम गृह निर्मित होने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और आम जनमानस को सुविधा मिलेगी.
लोगों को मिलेगी बेहतर बस सुविधा: डिप्टी सीएम ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न सडकों पर बस सेवा शुरू कर पुराने रूटों में बदलाव किया जाएगा. ताकि स्थानीय लोगों को जरूरत के अनुसार बस सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सिंचाई योजना बनाई जाएंगी. जिसकी संभावना तलाशने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि डिप्टी सीएम ने मंदिर परिसर में लोगों की समस्याओं को भी सुना