ETV Bharat / state

बेटे को बचाने के लिए खड्ड में कूदी मां ने गंवा दी जान, दोनों की मौत - खड्ड में डूबे मां बेटे

जोगिंद्रनगर की टिकरू पंचायत में खड्ड में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस हादसे से पूरा गांव सदमे में हैं. जोंगिद्रनगर के विधायक पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

mother-son-died-in-joginder-nagar
फोटो.
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 5:55 PM IST

जोगिंद्रनगर/मंडी: विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर में एक दुखद हादसा पेश आया है. टिकरू पंचायत में खड्ड में डूबने से मां और बेटे की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

जानकारी के मुताबिक रजा देवी अपने 10 साल के बेटे अभिषेक के साथ खेतों में काम करने के लिए निकली थी. रास्ते में अभिषेक संतुलन खोने के कारण खड्ड में जा गिरा. बेटे को डूबता हुआ देख मां ने उसे बचाने के लिए खड्ड में छलांग लगा दी.

मां-बेटे की मौत से सदमे में गांव

आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बेहोशी की हालत में खड्ड से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मां-बेटे की मौत से पूरा गांव सदमे में है. मां बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक महिला के पति अच्छर सिंह आईटीआई में सेवारत हैं.

विधायक ने जताया शोक

घटना की जानकारी मिलते ही जोगिंदरनगर भाजपा मंडलाअध्यक्ष पंकज जमवाल तथा जोगिंद्गनगर विधायक प्रकाश राणा भी सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर पहुंचे. उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड

जोगिंद्रनगर/मंडी: विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर में एक दुखद हादसा पेश आया है. टिकरू पंचायत में खड्ड में डूबने से मां और बेटे की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

जानकारी के मुताबिक रजा देवी अपने 10 साल के बेटे अभिषेक के साथ खेतों में काम करने के लिए निकली थी. रास्ते में अभिषेक संतुलन खोने के कारण खड्ड में जा गिरा. बेटे को डूबता हुआ देख मां ने उसे बचाने के लिए खड्ड में छलांग लगा दी.

मां-बेटे की मौत से सदमे में गांव

आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को बेहोशी की हालत में खड्ड से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मां-बेटे की मौत से पूरा गांव सदमे में है. मां बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक महिला के पति अच्छर सिंह आईटीआई में सेवारत हैं.

विधायक ने जताया शोक

घटना की जानकारी मिलते ही जोगिंदरनगर भाजपा मंडलाअध्यक्ष पंकज जमवाल तथा जोगिंद्गनगर विधायक प्रकाश राणा भी सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर पहुंचे. उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.