ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस समर्थित विजयी जन प्रतिनिधियों से की मुलाकात, दिए ये निर्देश - Panchayat pradhan in mandi district

विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को मंडी में कांग्रेस समर्थि जीते हुए जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे कुछ लोग बिना बजह सिर्फ विरोध के लिए विरोध करते हैं जिससे पार्टी की किरकिरी हो रही है. ऐसे नेताओं की वजह से ही कांग्रेस पार्टी की विश्वनीयता खत्म हो रही है. ऐसे में हमें आज से ही सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिए ताकि जनता का समर्थन मिल सके.

MLA Vikramaditya singh
कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 11:00 PM IST

मंडी: शिमला ग्रामीण के विधायक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को मंडी में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े जीते हुए जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाई. विक्रमादित्य ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल में मंडी जिला विकास के लिए तरस गया है.

शिवधाम, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फोरलेन जैसी बड़ी-बड़ी बातें की गई मगर धरातल पर कुछ भी नहीं है. सड़कों की हालत बेहद खस्ता है जो सरकार की कार्यप्रणाली को उजागर कर रहा है. अस्पतालों की हालत बेहद खराब है. मंडी जिले में केवल सराज में ही काम हो रहा है बाकी जगह लोग विकास के लिए तरस गए हैं.

पदाधिकारियों से विक्रमादित्या की अपील

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि वह जनहित के मुद्दों को उठाएं और लोगों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि मैं सच्चाई बोलने से हिचकिचाता नहीं हूं. कांग्रेस की देश व प्रदेश में परिस्थिति किसी से छिपी नहीं है. हमारे कुछ लोग बिना वजह सिर्फ विरोध के लिए विरोध करते हैं जिससे पार्टी की किरकिरी हो रही है. ऐसे नेताओं की वजह से ही कांग्रेस पार्टी की विश्वनीयता खत्म हो रही है. ऐसे में हमें आज से ही सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिए ताकि जनता का समर्थन मिल सके. उन्होंने कहा कि मंडी में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा जिससे हमें सबक लेना चाहिए.

सरकार पर आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हर तरह के हथकंडे अपना रही है. पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भी कई तरह के हथकंडे अपनाए गए. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेत राम ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा, हरेंद्र सेन, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, शशि शर्मा व अनिल शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर जिला परिषद में दिग्गज हुए फेल, निर्दलीय ने बिगाड़ा कांग्रेस-बीजेपी का खेल

ये भी पढ़ेंः कुल्लू: जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के कई दिग्गज हारे, जनता ने नकारा

मंडी: शिमला ग्रामीण के विधायक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को मंडी में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े जीते हुए जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाई. विक्रमादित्य ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल में मंडी जिला विकास के लिए तरस गया है.

शिवधाम, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फोरलेन जैसी बड़ी-बड़ी बातें की गई मगर धरातल पर कुछ भी नहीं है. सड़कों की हालत बेहद खस्ता है जो सरकार की कार्यप्रणाली को उजागर कर रहा है. अस्पतालों की हालत बेहद खराब है. मंडी जिले में केवल सराज में ही काम हो रहा है बाकी जगह लोग विकास के लिए तरस गए हैं.

पदाधिकारियों से विक्रमादित्या की अपील

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि वह जनहित के मुद्दों को उठाएं और लोगों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि मैं सच्चाई बोलने से हिचकिचाता नहीं हूं. कांग्रेस की देश व प्रदेश में परिस्थिति किसी से छिपी नहीं है. हमारे कुछ लोग बिना वजह सिर्फ विरोध के लिए विरोध करते हैं जिससे पार्टी की किरकिरी हो रही है. ऐसे नेताओं की वजह से ही कांग्रेस पार्टी की विश्वनीयता खत्म हो रही है. ऐसे में हमें आज से ही सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जनहित के मुद्दों को उठाना चाहिए ताकि जनता का समर्थन मिल सके. उन्होंने कहा कि मंडी में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा जिससे हमें सबक लेना चाहिए.

सरकार पर आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी हर तरह के हथकंडे अपना रही है. पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भी कई तरह के हथकंडे अपनाए गए. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेत राम ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा, हरेंद्र सेन, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, शशि शर्मा व अनिल शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर जिला परिषद में दिग्गज हुए फेल, निर्दलीय ने बिगाड़ा कांग्रेस-बीजेपी का खेल

ये भी पढ़ेंः कुल्लू: जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के कई दिग्गज हारे, जनता ने नकारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.