सुंदरनगर: विधायक राकेश जम्वाल ने वुधवार को विश्रामगृह सुंदरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान विशेष बच्चों के लिए कार्यरत समाजिक संस्था साकार के विशेष बच्चों को मोबाइल फोन भेंट किए. ये स्मार्टफोन स्कूल के बीपीएल परिवार से संबंधित विशेष बच्चों को प्रदान किए गए हैं.
बता दें कि भारत सरकार की ओर संचालित नेशनल ट्रस्ट की ओर से साकार संस्था के स्कूल के विशेष बच्चों के लिए यह स्मार्टफोन दिए गए. बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले बच्चों को इनका लाभ मिला.
इस मौके पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि बच्चों को स्मार्टफोन मिलने से अब ऑनलाइन पढ़ाई घर बैठकर कर सकते हैं. जब तक इस वैश्विक कोरोना महामारी के दौर से देश और विदेश की जनता को राहत नहीं मिल जाती है.
इस अवसर पर दिशा, पूजा, दामिनी, ममता और पुष्पराज को फोन दिए गए. इस कार्यक्रम में साकार संस्था की ओर से प्रधान शीतल शर्मा, उपप्रधान मनोज गुप्ता, सलाहकार हेम सिंह, सदस्य सुनील कुमार, महेश शर्मा, नरेंद्र खरबंदा विशेष रूप से मौजूद रहे.
पढ़ें: नैना देवी मंदिर में चढ़ावे से मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप व गरीब बेटियों की होती है शादी: हुसन चंद