सुदंनगर: हिमाचल प्रदेश में भाजपा के छह कार्यालयों का गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में भी बीजेपी का कार्यालय खोलने जा रहा है.
जेपी नड्डा दिल्ली से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे और इस मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा और सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल उपस्थित रहेंगे.
इसके साथ ही सुंदरनगर में सुकेती खड्ड पर निर्मित पुल का उद्घाटन किया जाएगा और जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा. इसको लेकर बुधवार को विधायक राकेश जम्वाल ने जायजा लिया. इस के साथ उन्होंने सुकेती खड्ड पर निर्मित पुल का भी जायजा लिया.
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर में खुलने वाले बीजेपी कार्यालय से कसरोग, नाचन, सुंदरनगर, सरकाघाट, धर्मपुर उपमंडल को लाभ मिलेगा. कार्यालय खुलने से इन उपमंडलों के कार्यकर्ता एक ही छत के नीचे मीटिंग के साथ-साथ कई कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे. कार्यालय के उद्घाटन के बाद जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौजूदगी में सुकेती खड्ड निर्मित पुल और गौ सदन सुंदरनगर के भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा.
पढ़ें: नैना देवी मंदिर में चढ़ावे से मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप व गरीब बेटियों की होती है शादी: हुसन चंद