ETV Bharat / state

विशेष बच्चों के लिए 'शॉपी' का उद्घाटन, स्कूल के बड़े बच्चे अब उठाएंगे छोटों की पढ़ाई का खर्च - शॉपी (दुकान) का उद्घाटन

शनिवार को विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष बच्चों के लिए साकार स्कूल को चलाने वाली संस्था के सुंदरनगर सिनेमा चौक पर बनाई गई साकार विशेष शॉपी (दुकान) का उद्घाटन किया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:57 PM IST

सुंदरनगर: डोड़वा में विशेष बच्चों के लिए बने साकार स्कूल के छात्रों ने सफलता की तरफ एक कदम और बढ़ाया है. स्कूल के बड़े बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ छोटे बच्चों की पढ़ाई पर आने वाला खर्च भी उठाएंगे. शनिवार को विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष बच्चों के लिए साकार स्कूल को चलाने वाली संस्था के सुंदरनगर सिनेमा चौक पर बनाई गई साकार विशेष शॉपी (दुकान) का उद्घाटन किया.

इस शॉपी में स्कूल के विशेष बच्चे विभिन्न वस्तुओं को तैयार कर बेचेंगे. शिक्षकों की देखरेख में विशेष बच्चे इन वस्तुओं को यहां बेचेंगे. यहां आने वाली दिवाली के लिए कैंडल, कैरी बैग, स्वेटर्स आदि सामान मिलेगा.

वीडियो.

इस मौके पर विधायक ने साकार संस्था को बधाई देते हुए कहा की इस तरह के प्रोत्साहन से बच्चे में स्वावलंबन की भावना जागृत होगी और हाथों से बनाये हुए उत्पाद को बाजार में बेच सकेंगे. बता दें कि संस्था द्वारा स्कूल में काम करने वाले चार बच्चों को पिछले दो वर्षों से पंद्रहा सौ रूपये व अन्य पांच बच्चों को जनवरी 2019 से एक हजार रूपये की राशी दी जा रही है, वहीं,अन्य दो और बच्चों को अक्तूबर माह से एक हजार रूपये मिलना शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में NH-5 करीब 18 घंटे बाद हुआ बहाल, अभी भी बना हुआ है चट्टानें गिरने का खतरा

सुंदरनगर: डोड़वा में विशेष बच्चों के लिए बने साकार स्कूल के छात्रों ने सफलता की तरफ एक कदम और बढ़ाया है. स्कूल के बड़े बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ छोटे बच्चों की पढ़ाई पर आने वाला खर्च भी उठाएंगे. शनिवार को विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष बच्चों के लिए साकार स्कूल को चलाने वाली संस्था के सुंदरनगर सिनेमा चौक पर बनाई गई साकार विशेष शॉपी (दुकान) का उद्घाटन किया.

इस शॉपी में स्कूल के विशेष बच्चे विभिन्न वस्तुओं को तैयार कर बेचेंगे. शिक्षकों की देखरेख में विशेष बच्चे इन वस्तुओं को यहां बेचेंगे. यहां आने वाली दिवाली के लिए कैंडल, कैरी बैग, स्वेटर्स आदि सामान मिलेगा.

वीडियो.

इस मौके पर विधायक ने साकार संस्था को बधाई देते हुए कहा की इस तरह के प्रोत्साहन से बच्चे में स्वावलंबन की भावना जागृत होगी और हाथों से बनाये हुए उत्पाद को बाजार में बेच सकेंगे. बता दें कि संस्था द्वारा स्कूल में काम करने वाले चार बच्चों को पिछले दो वर्षों से पंद्रहा सौ रूपये व अन्य पांच बच्चों को जनवरी 2019 से एक हजार रूपये की राशी दी जा रही है, वहीं,अन्य दो और बच्चों को अक्तूबर माह से एक हजार रूपये मिलना शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- किन्नौर में NH-5 करीब 18 घंटे बाद हुआ बहाल, अभी भी बना हुआ है चट्टानें गिरने का खतरा

Intro:सुंदरनगर में साकार स्कूल के विशेष बच्चो के लिए विधायक राकेश जम्वाल ने किया शॉपी का उद्घाटनBody:सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : सुंदरनगर के डोड़वा स्थित विशेष बच्चों के साकार स्कूल के बच्चों ने सफलता की तरफ एक कदम और बढ़ाया है स्कूल के बड़े बच्चे अब पढाई के साथ साथ छोटे बच्चों की पढाई पर आने वाला खर्च भी वहन करेगे। शनिवार को विशेष बच्चों के साकार स्कूल को चलाने वाली संस्था द्वारा सुंदरनगर के सिनेमा चौक पर विधायक राकेश जम्वाल द्वारा साकार विशेष शॉपी (दुकान) का उद्घाटन किया गया।

इस शॉपी में स्कूल के विशेष बच्चे विभिन्न वस्तुओं को तैयार कर बेचेगे. भविष्य में साकार के विशेष बच्चों के पुनर्वसन में मदद करेगा। शिक्षकों की देखरेख में विशेष बच्चे इन वस्तुओं को यहाँ बेचेंगे। यहाँ मिलने वाली सामग्री में आने वाली दिवाली के लिए कैंडल, कैरी बैग, स्वेटर्स आदि सामना मिलेगा.

इस मौके पर विधायक ने साकार संस्था को बधाई देते हुए कहा की इस तरह के प्रोत्साहन से बच्चे में स्वाबलंबन की भावना जागृत होगी और हाथो से बनाये हुए उत्पाद को बाजार में बेच सकेंगे. वही आप को बता दे की सस्था द्वारा स्कूल में काम करने वाले चार बच्चो को पिछले दो वर्षो से पंद्रहा सौ रूपये व अन्य पांच बच्चो को जनवरी 2019 से एक हजार रूपये की राशी दी जा रही है वही अन्य दो और बच्चो को अक्तूबर माह से एक हजार रूपये मिलना शुरू होगा. इस मौके पर सस्था की और से मनोज गुप्ता, शीतल कोहली सहित अन्य सदस्य मोजूद रहे.Conclusion:बाइट : विधायक राकेश जम्वाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.