मंडी: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को पेश किए गए बजट पर अपनी राय दी. महेंद्र सिंह ने कहा कि ये बजट प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाला है. उन्होंने बताया कि वह तीन दशकों से विधानसभा में हैं और कई बजट देख चुके हैं, लेकिन इस बार का बजट समाज के हर वर्ग के लिए है.
बजट में रोजगार के अवसर भी हैं और प्रदेश के विकास को नई दिशा देने की सोच भी है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है. प्रदेश सरकार शैक्षणिक सुविधओं के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों के विस्तार पर भी विशेष ध्यान दे रही है.
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कारगार उपाय किए जा रहे हैं ताकि देव भूमि की ओर अधिक से अधिक पर्यटकों का आकर्षित किया जा सके. इससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने इस बेहतरीन बजट के लिए सीएम जयराम ठाकुर को बधाई भी दी.
ये भी पढे़ं: अटल की कविताएं और अश्आर पढ़ना नहीं भूलते CM जयराम, तीसरे बजट में भी सुनाए 20 अश्आर