मंडी: जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. सीएम हेल्पलाइन नंबर पर अवैध खनन की शिकायत करने वाले एक शिक्षक की खनन माफिया ने दिनदहाड़े पिटाई की. इतना ही नहीं हमलावरों ने शिक्षक का मोबाइल भी तोड़ दिया. उसी मोबाइल में अवैध खनन को रिकॉर्ड कर सरकार को भेजा था.
शिक्षक ने खनन रोकने के लिए जवाबदेह संबंधित विभागों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. शिक्षक का आरोप है कि हेल्पलाइन में की गई शिकायतें खनन माफिया तक पहुंचाई जा रही है. शिकायत की सूचना लीक होने पर ही खनन माफिया ने जिद्द में आकर उसपर हमला किया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साधारण धाराएं लगाकर जांच शुरू कर दी है.
मामला शनिवार शाम का है. धार अंडा स्कूल के टीजीटी अध्यापक मस्त राम निवासी गांव क्रेहडी बल्ह जिला मंडी ने बताया 5 जनवरी 2020 को अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था. सोयरा स्कूल के नजदीक अवैध खनन में लगे कुछ लोग ने उसका रास्ता रोक लिया और यह कहकर पीटना शुरू कर दिया कि खनन की शिकायत क्यों की. तभी कुछ अन्य स्थानीय लोग वहां पहुंचेऔर उनके चंगुुल से छुड़ाया. इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने उसका फोन छीना और तोड़कर फेंक दिया.
बता दें कि बल्ह की खड्डों पर अवैध खनन पर चिंता व्यक्त करते हुए हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान प्रशासन और पुलिस को विशेष कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने खड्डों का निरीक्षण कर कमेटी भी गठित की, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं.
एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच होगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी. वहीं, माइनिंग असिस्टेंट इंस्पेक्टर पीसी राणा ने बताया कि उन्होंने शिक्षक को फोन किया था बताई गई जगह पर कोई अवैध खनन नहीं पाया गया है. एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने शिकायतकर्ता का टूटा मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद धाराओं को बदला भी जा सकता है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 341, 147, 148 और 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पंढ़े : बुजुर्ग से क्रूरता मामला: मंडी पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर कोर्ट में पेश किए चालान